दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल:- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने सचिवालय में देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराते हुए कई बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने भगत सिंह की जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि के रूप में 27 सितंबर से सरकारी स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों में युवाओं के मन में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए देशभक्त पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा।
पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह:- पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (CM Captain Amarinder Sing) ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सड़कों को जोड़ने के लिए 1,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं और अनुसूचित जातियों के लिए कल्याणकारी कार्यक्रमों की घोषणा की। इसके अलावा 85 वें संविधान संशोधन को सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों के अनुरूप लागू करने का भी ऐलान किया। सीएम अमरिंदर ने व्यवसाय करने में आसानी की सुविधा के लिए मध्यम और लघु उद्यमों के लिए 1,150 सुधारों की नई घोषणा की। साथ ही सरकारी अस्पतालों में कुछ महंगी चिकित्सा प्रक्रियाएं और डायलिसिस, एक्स-रे आदि जैसे टेस्ट मुफ्त किए जाने का भी ऐलान किया। एक सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा शुरू किए जाने का भी ऐलान किया।
Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस पर बिहारवासियों को CM नीतीश ने दिया तोहफा, किए ये बड़ी 9 घोषणाएं
सफाई कर्मचारियों का नियमितीकरण और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के मासिक मानदेय में 600 रुपये, 500 रुपये और 300 रुपये बढाए जाने की भी घोषणा की। 2.85 लाख भूमिहीन किसानों को 520 करोड़ रुपये का भुगतान करने का भी ऐलान किया। साथ ही एससी और बीसी निगम के लगभग 16,000 लाभार्थियों को 62 करोड़ रुपये की लागत से 50,000 रुपये तक की ऋण राहत देने की भी घोषणा।
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक :- ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (CM Naveen Patnayak) ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना’ के तहत प्रदेश में 3.5 करोड़ लोगों को स्मार्ट स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराने की घोषणा की। भुवनेश्वर के यूनिट-3 एग्जिबीशन ग्राउंड में तिरंगा फहराने के बाद पटनायक ने कहा कि ओडिशा समेत देश भर के 200 से ज्यादा अस्पतालों में लाभार्थी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे और इससे राज्य में लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा मजबूत होगी।
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन :- रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने तिरंगा फहराते हुए कई बड़ी घोषणाएं की। हेमंत सोरेन ने कुल 38 बिंदुओं पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि झारखंड में औधोगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति 2021 लागू की गई है, जो अगले 5 वर्षों तक लागू रहेगा। राज्य सरकार ने वर्ग 3 के पदों पर नियुक्ति परीक्षा में केवल राज्य से 10 वीं और 12 वीं पास करने वालों को मौका देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा खेल के क्षेत्र में सलीमा टेट और निक्की प्रधान को 50- 50 लाख नकद राशि का भुगतान किया गया है। राज्य में नई खेल नीति 2020 बनाई गई है। स्वतंत्रता दिवस पर समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला की शुरुआत करने की घोषणा की।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार:- पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद सीएम नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने कई घोषणाएं की। उन्होंने राज्य के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों का मंहगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने की घोषणा की। अपने संबोधन में नीतीश ने कहा ”केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पेंशनधारियों को एक जुलाई, 2021 से मंहगाई भत्ते की दर 11 प्रतिशत बढ़ाते हुए 28 प्रतिशत दी जाएगी।”
इसके अलावा, राज्य के सभी कृषि बाजार समितियों का जीर्णोद्धार और विकास करने की घोषणा की साथ ही तीन नए कृषि विश्वविद्यालाय बनाने की भी घोषणा की। नीतीश ने घोषणा की कि राज्य के सभी गांवों में अगले चार साल में दुग्ध सहकारी समितियां बनाई जाएंगी, जितनी भी नई समितियां बनेगी उनमें से 40 प्रतिशत समितियां महिला दुग्ध समितियां होंगी।
Independence Day 2021: पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से सुनाई ये खास कविता
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ :- 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने स्वतंत्रता दिवस पर विधानसभा भवन परिसर में झंडा फहराने के बाद कई घोषणाएं की। उन्होंने उल्लेखनीय काम करने वाले पांच पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक देने की घोषणा की। जिनमें वाराणसी जोन के एडीजी बृजभूषण, लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह, मुरादाबाद में तैनात डिप्टी एसपी श्रीमती इंदू सिद्धार्थ, एटीएस के इंस्पेक्टर चैंपियन लाल और एसटीएफ नोएडा के सिपाही ऋतुल कुमार वर्मा शामिल हैं।
गोवा के सीएम प्रमोद सांवत :- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कई घोषणाएं की। उन्होंने इस साल सितंबर से सभी नागरिकों को मुफ्त नल का पानी उपलब्ध कराए जाने का ऐलान किया। सीएम ने कहा राज्य के सभी लोगों को हर महीने 16,000 लीटर पानी मुफ्त दिया जाएगा।