कितनी सैलरी पाते हैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री?
हाल ही में पाकिस्तान के पब्लिक अकाउंट्स कमिटी के सौंपे गए डेटा के आधार पर द न्यूज इंटरनेशनल ने एक जानकारी सार्वजनिक की थी, जिसमें पाकिस्तान के पीएम से लेकर सांसद, मंत्रियों, सुप्रीम कोर्ट के जज और राष्ट्रपति तक के सैलरी का जिक्र था। इसी में जानकारी दी गई थी कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को हर महीने 2,01,574 पीकेआर रुपये बतौर तन्ख़्वाह मिलते हैं। अगर हम इस रकम को भारतीय रुपए में बदले तो यह करीब 58 हजार के आस पास होती है।
सैलरी के अलावा और क्या-क्या मिलती है सुविधा
वहीं, सुविधाओं कि बात करें तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को भारत के प्रधानमंत्री की तरह ही एक आलिशान घर के साथ सिक्योरिटी, नौकर और वो हर तरह की सुविधा मिलती है जो किसी देश के पीएम को मिलनी चाहिए।
पाकिस्तान के चीफ जस्टिस को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी
एक रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा सैलरी पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश को मिलती है। उन्हें उन्हें 15,27,399 पाकिस्तानी रुपया मिलता है। इसके बाद राष्ट्रपति की सैलरी आती है, जबकि पाकिस्तान में राष्ट्रपति सर्वोच्च पदाधिकारी होता हैं। चौंकाने वाली बात यह भी है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की सैलरी बाकी मंत्रियों से भी कम है।
सांसदों और अधिकारियों को मिलता है एक समान वेतन
वहीं, पाकिस्तान के सांसदों की बात करें तो उन्हे 1,88,000 पीकेआर सैलरी में मिलते हैं. जबकि पाकिस्तानी सांसदों को उतनी खास सुविधाएं नहीं मिलतीं, जितनी भारत के सांसदों को मिलती हैं। वहां के वरिष्ठ अधिकारियों की बात करें तो उनको भी इसी तरह की सैलरी मिलती है।
मंत्रियों की सैलरी प्रधानमंत्री से ज्यादा
वहीं, सरकार के मंत्रियों को 3,38,125 पाकिस्तानी रुपया सैलरी मिलती है। जबकि, ग्रेड-2 के अधिकारियों की बात करें तो पाकिस्तान में इन लोगों को 5,91,475 पाकिस्तानी रुपये सैलरी मिलती हैं।
अब अच्छे से जान लिजिए किसे कितनी मिलती है सैलरी
हाल ही में पाकिस्तान के पब्लिक अकाउंट्स कमिटी के सौंपे गए डेटा के आधार पर द न्यूज इंटरनेशनल ने एक जानकारी सार्वजनिक की थी, जिसमें बताया गया था कि पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश को 1,527,399 PKR, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को 1,470,711 PKR, राष्ट्रपति को 896,550 PKR, ग्रेड -2 के अधिकारियों को 591,475 PKR, संघीय मंत्री को 338,125 PKR, प्रधानमंत्री को 201,574 PKR, सांसदों को 188,000 PKR मिलता है।
एक भी प्रधानमंत्री पूरा नहीं कर पाएं कार्यकाल
आपको जानकर हैरानी होगी की पाकिस्तान के एक भी प्रधानमंत्री ने आज तक अपना एक भी कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए हैं। उन सभी को समय से पहले या तो अपने पद से हट जाते या सेना के दबाव में उन्हें हटा दिया जाता है। बता दें पाकिस्तान में अब तक जहां 30 प्रधानमंत्री बन चुके हैं।वहीं, भारत में राजनीतिक स्थिरता के कारण 16 लोग प्रधानमंत्री बने हैं।