scriptIMD Forecast: दिल्ली-राजस्थान, पंजाब समेत उत्तर भारत में कोहरे का कहर, अगले दो दिनों में होगी बारिश | imd prediction for heavy fog rain and cold in delhi rajasthan punjab including north india | Patrika News
राष्ट्रीय

IMD Forecast: दिल्ली-राजस्थान, पंजाब समेत उत्तर भारत में कोहरे का कहर, अगले दो दिनों में होगी बारिश

Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे का कहर साफ तौर पर देखा जा रहा है। पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाएं दिल्ली में अभी और सिहरन पैदा करेंगी।

Dec 30, 2023 / 08:38 am

Prashant Tiwari

 imd prediction for heavy fog  rain and cold in delhi rajasthan punjab including north india

 

देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार समेत कई उत्तर भारत के राज्य घने कोहरे की चादर से ढका हुए है। कोहरा इतना घना है कि कई इलाकों में विजिविलिटी जीरो हो गई है। वहीं, पहाड़ों पर हो रही भयंकर बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड के साथ ही गलन बढ़ गई है। वहीं, इस स्थिति को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले कुछ हफ्तों के दौरान तापमान में भयंकर गिरावट के संकेत दिया हैं। हालांकि रविवार के बाद कोहरा धीरे-धीरे कम हो सकता है, लेकिन 3 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं देखा जाएगा।

delhi.jpg

 

दिल्ली राजस्थान समेत कई उत्तर भारतीय राज्यों में कोहरे का कहर

राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे का कहर साफ तौर पर देखा जा रहा है। पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाएं दिल्ली में सिहरन पैदा करेंगी। वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और यूपी के कई हिस्सों में ‘कोल्ड डे’ की स्थिति का पूर्वानुमान जताया है।

वहीं दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी 0-50 मीटर तक रही। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन से चार दिनों तक पूरे उत्तर भारत में कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम रहेगी। IMD ने 2 जनवरी तक उत्तर भारतीय राज्यों में कोहरे के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

snowfall.jpg

 

श्रीनगर में तापमान शून्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस नीचे

आईएमडी के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और बिहार के कुछ हिस्सों में शुक्रवार रात से रविवार सुबह तक ‘घने से बहुत घना’ कोहरा छाए रहने का अनुमान है। कश्मीर में तापमान में काफी गिरावट आई है, जहां ‘चिल्लई कलां’ के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। श्रीनगर शहर और इसके आसपास के इलाकों में दृश्यता 50 मीटर से कम थी।

यूपी के कई जिलों में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार की सुबह व रात में प्रदेश के कई जिलों में बहुत घना कोहरा छाया रहने का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केन्द्र की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सीतापुर, हरदोई, फरूखाबाद, कन्नौज, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी,शाहजहांपुर, बदायूं और आसपास के इलाकों में बहुत घना कोहरा छाया रहने के आसार हैं।

इन राज्यों में बारिश का अनुमान

उत्तर भारत में एक तरफ जहां कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। वहीं, दक्षिण भारत के तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थान पर मध्यम बारिश की संभवना जताई गई है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

 

कोहरे के कारण उड़ाने रद्द

कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर विजीबिलटी शून्य मीटर होने के बाद भी दिल्ली एयरपोर्ट से किसी विमान को डायवर्ट नहीं किया गया। लेकिन इसके बावजूद कोहरे के चलते 100 से ज्यादा विमानों ने दिल्ली एयरपोर्ट से देरी से उड़ान भरी। इसके अलावा कुछ विमानों की सेवा शुक्रवार को रद्द भी रही। एयरलाइंस ने यात्रियों को एयरपोर्ट आने से पूर्व वेबसाइट पर विमान के बारे में जानकारी लेने की सलाह दी है।

Hindi News / National News / IMD Forecast: दिल्ली-राजस्थान, पंजाब समेत उत्तर भारत में कोहरे का कहर, अगले दो दिनों में होगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो