IMA ने बताए कोरोनावायरस के लक्षण इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कहाकि, अगर यह लक्षण दिखाई देते हैं तो डॉक्टरों से तत्काल परामर्श लें। जैसे बुखार, गले में खराश, खांसी, लूज मोशन आदि। इसके अतिरिक्त IMA ने सलाह दी कि, जल्द से जल्द एहतियाती खुराक सहित कोविड टीकाकरण कराएं।
सरकार आवश्यक निर्देश जारी करे IMA ने सरकार से अपील की कि, वह संबंधित मंत्रालयों और विभागों को आपातकालीन दवाएं, ऑक्सीजन आपूर्ति और एम्बुलेंस सेवाएं तुरंत उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करे ताकि 2021 जैसी किसी भी स्थिति से बचा जा सके।
कोविड गाइडलाइन का पालन अनिवार्य आईएमए ने कहा कि, फिलहाल स्थिति चिंताजनक नहीं है। तो घबराने की जरूरत नहीं है। रोकथाम इलाज से बेहतर है। इसलिए कोविड गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है।
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के सैंपल लेना शुरू – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने संसद में कहा कि, सरकार देश में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी उपायों को सूचीबद्ध कर रही है। सभी राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग करने के लिए कहा है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के सैंपल भी आज से लेने शुरू हो गए हैं।
चीन पर हमारी नजर – विदेश मंत्रालय प्रवक्ता विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम चीन में कोविड की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। हम दुनिया की फार्मेसी हैं और उस रूप में हमेशा दूसरे देशों की मदद की है। हमें अभी ट्रैवल एडवाइजरी जारी करना है, लेकिन लोगों को उस देश में स्थानीय दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए जहां वे रह रहे हैं।