script400 सीट मिली तो लव-जिहाद होगा खत्म, राहुल गांधी और लालू यादव राम मंदिर जाएंगे तो रामलला उन्हें दर्शन नहीं देंगे : हिमंता बिस्वा सरमा | If we get 400 seats, no one will dare to do love jihad in the country: Himanta | Patrika News
राष्ट्रीय

400 सीट मिली तो लव-जिहाद होगा खत्म, राहुल गांधी और लालू यादव राम मंदिर जाएंगे तो रामलला उन्हें दर्शन नहीं देंगे : हिमंता बिस्वा सरमा

Bihar: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण की चर्चा करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

बेगूसरायMay 11, 2024 / 06:51 pm

Prashant Tiwari

बेगूसराय में भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। सरमा ने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 400 सीट मिली तो देश में लव-जिहाद करने की कोई हिम्मत नहीं करेगा। उन्होंने माना कि वो हिन्दी ठीक से नहीं बोल पाते हैं और कहा, “लेकिन मैं दिल से बोलता हूं, इस कारण लोग समझ भी पाते हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने 2 बार पाकिस्तान में बम फेंका
उन्होंने कहा कि पहले पाकिस्तान के लोग भारत में बम फेंकते थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने 2 बार पाकिस्तान में बम फेंका, उसके बाद कोई आने की हिम्मत नहीं करता। इसलिए हमें मोदी जी की सरकार लानी है।
If we get 400 seats then love-jihad will end, if Rahul Gandhi and leftist Yadav go to Ram temple then they will not see Ramlala: Himanta Biswa Sarma
राहुल गांधी और लालू यादव को रामलला दर्शन नहीं देंगे

उन्होंने अयोध्या राम मंदिर निर्माण की चर्चा करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब कांग्रेस वाले और लालू यादव मंदिर उद्घाटन की तारीख नहीं पूछते हैं। लोग कहते हैं कि राहुल गांधी और लालू प्रसाद राम मंदिर दर्शन नहीं करने गए। मैं कहता हूं कि वे जाएंगे ही नहीं, क्योंकि उन्होंने इतना पाप किया है कि वो गए भी तो रामलला उन्हें दर्शन नहीं देंगे। इस जीवन में वे रामलला के दर्शन नहीं कर पाएंगे।
If we get 400 seats then love-jihad will end, if Rahul Gandhi and leftist Yadav go to Ram temple then they will not see Ramlala: Himanta Biswa Sarma
गिरिराज सिंह को गरीबों का आशीर्वाद प्राप्त है

उन्होंने भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि इनको रिकॉर्ड मतों से जीताइए। बिहार ही नहीं देश को इनकी जरूरत है। इनको बेगूसराय की जनता के अलावा देश के गरीबों का भी आशीर्वाद प्राप्त है। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को बेगूसराय में मतदान होना है। बेगूसराय से भाजपा के गिरिराज सिंह का मुकाबला महागठबंधन के प्रत्याशी अवधेश राय से है।

Hindi News / National News / 400 सीट मिली तो लव-जिहाद होगा खत्म, राहुल गांधी और लालू यादव राम मंदिर जाएंगे तो रामलला उन्हें दर्शन नहीं देंगे : हिमंता बिस्वा सरमा

ट्रेंडिंग वीडियो