scriptमुझे दोबारा जेल जाने से कोई बचा सकता है तो वो हैं ‘आप’, मोतीनगर के रोड शो में अरविंद केजरीवाल की भावुक अपील | If anyone can save me from going to jail again, it is AAP, Arvind Kejriwal's emotional appeal in Moti Nagar roadshow | Patrika News
राष्ट्रीय

मुझे दोबारा जेल जाने से कोई बचा सकता है तो वो हैं ‘आप’, मोतीनगर के रोड शो में अरविंद केजरीवाल की भावुक अपील

Lok Sabha Elections 2024: मोतीनगर इलाके में रोड शो के दौरान केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने मुझे जेल क्यों भेजा, मेरा क्या कसूर था। मैंने दिल्ली के लिए काम किया, शायद इसलिए बीजेपी ने मुझे जेल भेज दिया।

नई दिल्लीMay 12, 2024 / 08:13 pm

Prashant Tiwari

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को नई दिल्ली संसदीय सीट के मोती नगर में रोड शो किया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर मैं आज आप लोगों के सामने खड़ा हूं तो वो सिर्फ आप लोगों के प्यार और सहयोग की वजह से ही संभव हो पाया है। वो लोग (बीजेपी) कहते हैं कि 20 दिन बाद मुझे फिर जेल जाना पड़ेगा। अब अगर आप लोग चाहते हो कि ऐसा ना हो, तो 25 मई को AAP और INDIA ब्लॉक को वोट देना। आप लोगों ने झाड़ू पर बटन दबाया तो मुझे दोबारा जेल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बता दें कि सीएम केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले में आरोपी बनाया है। वो पिछले 21 मार्च से जेल में थे। लेकिन बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को राहत देते हुए लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार करने के लिए 1 जून तक जमानत दिया है। 

मैंने दिल्लीवालों के लिए काम किया इसलिए बीजेपी ने मुझे जेल भेजा

मोतीनगर इलाके में रोड शो के दौरान केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने मुझे जेल क्यों भेजा, मेरा क्या कसूर था। मैंने दिल्ली के लिए काम किया, शायद इसलिए बीजेपी ने मुझे जेल भेज दिया। मेरा गुनाह इतना है कि मैंने दिल्लीवालों के लिए मुफ़्त बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाएं दीं. मैंने महिलाओं को मुफ़्त बस यात्रा कराई। इसी गुनाह के लिए बीजेपी ने मुझे जेल में डाल दिया। मैंने 500 स्कूल बनवाए। आप केंद्र में बैठे हो, आपको को तो और 5 हज़ार स्कूल बनवाने थे, लेकिन उसकी जगह आपने मुझे जेल में डाल दिया।


400 सीटें मिलने पर संविधान और चुनाव खत्म करेगी बीजेपी

वहीं, केजरीवाल ने बीजेपी के अबकी बार 400 पार के नारे पर निशाना साधते हुए कहा कि वो लोग कहते हैं कि अबकी बार 400 सीट दे दो। ये लोग क्या करेंगे 400 सीटों का? असल में इनका मक़सद देश से आरक्षण, संविधान और चुनाव ख़त्म करना है। ये लोग भारत में रुस और उत्तर कोरिया की तरह तानाशाही लाना चाहते हैं। जहां चुनाव ही नहीं होते। केवल एक ही व्यक्ति तानाशाही चलाता है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली के दो अस्पतालों के बाद अब IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जांच जारी

Hindi News / National News / मुझे दोबारा जेल जाने से कोई बचा सकता है तो वो हैं ‘आप’, मोतीनगर के रोड शो में अरविंद केजरीवाल की भावुक अपील

ट्रेंडिंग वीडियो