बेंगलुरु पुलिस ने रामेश्वरम कैफे में मौके से नट और बैटरियों से भरा एक काला बैग बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों को यह भी संदेह है कि यह मामला व्यवसायिक प्रतिद्धंदिता का हो सकता है। हालांकि पुलिस ने आतंकी घटना से भी इंकार नहीं किया है। पुलिस ने गैस सिलेंडर ब्लास्ट से इंकार कर दिया है। जिस समय यह घटन हुई बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
इस विस्फोट में रामेश्वरम कैफे की रसोई को काफी नुकसान हुआ है। इसमें घायल होने वाले में 3 कैफे कर्मचारी और 1 ग्राहक शामिल है। इन सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को विस्फोट में घायल हुई एक महिला बैंक कर्मचारी का आईडी कार्ड मिला है और आगे के सुराग के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने एक्स पर लिखा है कि “उन्होंने रामेश्वरम कैफे के संस्थापक नागराज से बात की है, जिन्होंने उन्हें बताया कि विस्फोट एक बैग के कारण हुआ जिसे एक ग्राहक ने वहां छोड़ दिया था और यह कोई सिलेंडर ब्लास्ट नहीं था। विस्फोट में उनका एक कर्मचारी घायल हो गया है। यह बम विस्फोट का स्पष्ट मामला लगता है। सीएम सिद्दारमैया को जवाब देना चाहिए।”
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पत्रकारों से पुष्टि की कि रामेश्वरम कैफे विस्फोट कम तीव्रता वाला इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) था। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। इस विस्फोट की जांच आतंकी पहलुओं से लेकर अन्य हर संभावित पहलू पर जांच की जाएगी।