सिर्फ 1 रुपये Salary के बावजूद IAS अमित कटारिया देश के सबसे अमीर अफसरों में हैं शामिल… जानें कितनी है नेटवर्थ
IAS Amit Kataria Salary: देश में टीना डाबी (Tina Dabi), आईपीएस अमित लोढ़ा (Amit Loda) सहित कई IAS-IPS ऑफिसर्स चर्चा में रहते हैं। सिर्फ एक रुपए सैलरी लेने के बाद भी अमित कटारिया की नेटवर्थ (Networth) करोड़ों में है। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से-
Lowest IAS Salary: देश में टीना डाबी (Tina Dabi), आईपीएस अमित लोढ़ा (Amit Loda) सहित कई IAS-IPS ऑफिसर्स चर्चा में रहते हैं। इस सबके बीच एक IAS ऑफिसर ऐसा भी है, जो देश के सबसे अमीर अफसरों (Richest IAS Officer) में शुमार हैं। लेकिन उसकी खास बात ये है कि ये वे सिर्फ 1 रुपये प्रतिमाह की सैलरी लेते हैं। जी हां आपने सही पढ़ा, इन IAS का नाम अमित कटारिया (Amit Kataria) हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से-
IAS Amit Kataria छत्तीसगढ़ में हैं पोस्टेड
खास बात ये है कि सिर्फ एक रुपए सैलरी लेने के बाद भी अमित कटारिया की नेटवर्थ (Networth) करोड़ों में है। हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले आईएएस अमित कटारिया ( IAS Amit Kataria) हाल ही में छत्तीसगढ़ में पोस्टेड हुए हैं। इनकी गिनती देश के सबसे अमीर अफसरों में की जाती है। ये कई बार सुर्खियों में आए हैं फिर बात चाहें PM Modi से मुलाकात के दौरान आंखों पर काला चश्मा लगाने की बात हो या फिर महज 1 रुपया प्रतिमाह सैलरी लेने की।
आईएएस अमित कटारिया की फैमिली, ऐजुकेशन
अमित कटारिया की पत्नी (Amit Kataria IAS Wife) अस्मिता हांडा भी कमर्शियल पायलट हैं। उनकी सैलरी भी लाखों में है. अमित कटारिया छत्तीसगढ़ कैडर के अधिकारी हैं और शुरुआती शिक्षा दिल्ली से पूरे करने के बाद साल 2003 में हुई UPSC परीक्षा पास की थी। उनकी UPSC में 18वीं रैंक आई थी। इसके अलावा वे IIT Delhi के छात्र भी रहे हैं, जहां से उन्होंने B.Tech की डिग्री हासिल की।
इन कारणों से चर्चा में आए IAS
IAS अमित कटारिया बस्तर में कलेक्टर रहते हुए सुर्खियों में आए थे। दरअसल, साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर दौरे के दौरान उन्होंने PM Modi से मिलते समय आंखों पर काला चश्मा लगा रखा था, जो कि सरकारी प्रोटोकॉल के खिलाफ है। इसके बाद अमित कटारिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
अमित कटारिया की नेटवर्थ करोड़ों में है
आईएएस अमित कटारिया देश के टॉप 10 सबसे अमीर आईएएस अफसरों (Richest IAS Officer) की लिस्ट में शामिल हैं। Amit Kataria एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और इनके परिवार का बड़ा रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन कारोबार है।ये बिजनेस उनके परिवार के सदस्य चलाते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ करीब 8 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वहीं साल 2021 के मुताबिक, उनकी पोस्ट पर सैलरी 56000 रुपये बेसिक-पे (Basic Pay)और अन्य भत्तों (DA/DR) को मिलाकर 1.40 लाख रुपये से ज्यादा थी। भले ही आईएएस अमित कटारिया की सैलरी लाखों में है, लेकिन उनकी चर्चा वेतन के तौर पर महज 1 रुपये लेने को लेकर होती रही है।