29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मुझे कोई पछतावा नहीं…’, कुकी इलाके में नहीं जाने पर जस्टिस कोटिश्वर सिंह ने दिया बयान, कांग्रेस ने पूछा- PM कब जाएंगे मणिपुर

Manipur: जजों के दौरे से पहले चुराचांदपुर जिला बार एसोसिएशन ने बयान जारी कर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा कि शांति और सार्वजनिक व्यवस्था के हित में मैतेई समुदाय के जज हमारे जिले में कदम नहीं रखेंगे।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Mar 23, 2025

जस्टिस कोटिश्वर सिंह

जस्टिस कोटिश्वर सिंह

Manipur: जस्टिस बीआर गवई के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट के जजों की टीम शनिवार को हिंसाग्रस्त मणिपुर के चूराचांदपुर जिले में पहुंची। इस दौरान जजों की टीम ने राहत शिविरों में विस्थापितों से मुलाकात की। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) की ओर से आई छह जजों की टीम में मणिपुर के मैतेई समुदाय से संबंधित जस्टिस एन.कोटिश्वर सिंह भी शामिल थे लेकिन वह कुकी आदिवासी बहुल चूराचांदपुर नहीं गए।

जिला बार एसोसिएशन ने जताई थी आपत्ति

हालांकि, जजों के दौरे से पहले चुराचांदपुर जिला बार एसोसिएशन ने बयान जारी कर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा कि शांति और सार्वजनिक व्यवस्था के हित में मैतेई समुदाय के जज हमारे जिले में कदम नहीं रखेंगे। बाद में जस्टिस कोटिश्वर सिंह ने भावुक होकर कहा कि शांति ज्यादा जरूरी है, हम नहीं चाहते कि कोई विचलित हो। मुझे चुराचांदपुर नहीं जाने का कोई पछतावा नहीं है, हालात सुधरने पर वहां जाऊंगा, वहां अपने दोस्तों और लोगों को गले लगाने की इच्छा है।

विस्थापितों को दिलाया भरोसा

जस्टिस गवई ने जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस एम.एम. सुंदरेश और जस्टिस के.वी. विश्वनाथन के साथ चुराचांदपुर व विष्णुपुर के राहत शिविरों के दौरे के दौरान विस्थापितों को भरोसा दिलाया कि जल्द शांति वापस आएगी। देश के संविधान पर भरोसा रखिए।

लोगों से की शांति के लिए काम करने की अपील

उन्होंने कहा कि सरकार, संसद और न्यायपालिका, तीनों मिलकर मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। जस्टिस गवई ने लोगों से भी शांति के लिए काम करने की अपील की। उन्होंने एक कानूनी सेवा शिविर और एक चिकित्सा शिविर का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें- सीजेआई ने जारी किए जले नोटों के फोटो-वीडियो, जस्टिस वर्मा बोले- मुझे फंसाया जा रहा

कांग्रेस का तंज, पीएम कब जाएंगे

वहीं कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट जजों के मणिपुर दौरे का स्वागत किया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि जजों का फैसला स्वागत योग्य है लेकिन बड़ा सवाल यही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर का दौरा कब करेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य में अब भी भय और संदेह का माहौल है।

Story Loader