‘मेरी किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है’
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा मैं संसद में और संसद के बाहर कुछ भी कहता हूं तो जिम्मेदारी के साथ कहता हूं। मुझे पता है कि हमें लोकतंत्र को बचाना है, देश की जनता प्राथमिकता है, संविधान सबसे पहले है, व्यक्ति सब से ऊपर नहीं हो सकता। आम लोगों की सुरक्षा होनी चाहिए। वे किसी को भी मार सकते हैं, लेकिन इससे मुझे सच बोलने और अपना काम करने से नहीं रोका जा सकता। मुझे किसी से दुश्मनी में कोई दिलचस्पी नहीं है। मेरी किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। मुझे शुरू से ही ये धमकियां मिल रही हैं, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।
मैं तो सच बोलता रहूंगा-पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा लोकतंत्र को बचाने के लिए झारखंड और महाराष्ट्र को बचाना होगा, मैं चाहता हूं कि हेमंत सोरेन बने रहें। मैं इन लोगों को नहीं जानता। मैं हमेशा लोगों के बीच रहता हूं, कोई भी आकर मुझे मार सकता है। अगर मैं मर गया तो क्या होगा, देश मर जाएगा? नहीं। मैं सच बोलता रहूंगा। सुरक्षा सरकार तय करती है, वही तय करेगी। मैंने अपनी सुरक्षा हटाने के लिए पहले ही पत्र लिख दिया है, मैं लोगों के बीच रहता हूं। मेरी परवाह मत करो, लोग मेरी परवाह करेंगे।
‘एक नया देश बना लो’
पप्पू यादव ने कहा कि एक व्यक्ति नया देश बना ले। कोई भी माफिया, दादा, अपराधी, हमको किसी को निजी जिंदगी से मतलब नहीं है। उन्होंने बाबा सिद्दीकी को मारा है, अब सलमान को मारो, जिसको मारना है मारो, लेकिन मैं अपना दायित्व तो करूंगा और सरकार को जगाऊंगा कि ये गलत है। किस से किस की क्या निजी दुश्मनी है पप्पू यादव को इससे कोई लेना देना नहीं है।