scriptराहुल गांधी को नहीं मिली उस्मानिया यूनिवर्सिटी में दौरे की इजाजत, कैंपस में विरोध शुरू | Hyderabad Osmania University Refuse Permission To Rahul Gandhi Programme In Campus | Patrika News
राष्ट्रीय

राहुल गांधी को नहीं मिली उस्मानिया यूनिवर्सिटी में दौरे की इजाजत, कैंपस में विरोध शुरू

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उस्मानिया यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी गई है। कार्यक्रम को रोके जाने के बाद इस पर सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस ने इस मामले में टीआरअस पर आरोप लगाया है। बता दें कि राहुल गांधी के 7 मई को उस्मानिया यूनिवर्सिटी के कैंपस में कार्यक्रम करने की योजना थी।

May 02, 2022 / 09:41 am

धीरज शर्मा

Hyderabad Osmania University Refuse Permission To Rahul Gandhi Programme In Campus

Hyderabad Osmania University Refuse Permission To Rahul Gandhi Programme In Campus

देश की जानी मानी यूनिवर्सिटियों में शुमार उस्मानिया विश्वविद्याल में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी गई है। इसको लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। दरअसल इस मामले पर अब कांग्रेस ने टीआरएस पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ने राहुल गांधी के यूनिवर्सिटी कैंपस में कार्यक्रम नहीं किए जाने पर टीआरएस पर जिम्मेदार बताया है। इधर, कांग्रेस ने इसे लेकर तेलंगाना राष्ट्र समिति की राज्य सरकार पर निशाना साधा है। वहीं, कुछ छात्रों ने राहुल के दौरे के लिए यूनिवर्सिटी को आदेश देने के लिए हाईकोर्ट का रुख किया है। यानी इस मामले को लेकर विरोध भी शुरू हो गया है।
देश की जानी मानी उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने राहुल गांधी को अपने कैंपस में दौरे की इजाजत नहीं दी है। राहुल गांधी का 7 मई को कैंपस जाने का प्लान था और इसे एक गैर-राजनीतिक दौरा बताया जा रहा था। कांग्रेस ने इसको लेकर तेलंगाना राष्ट्र समिति पर तीखा हमला बोला।

यह भी पढ़ें – महंगाई और बेरोजगारी को लेकर राहुल ने केंद्र पर बोला हमला, बताया ‘न्यू इंडिया का न्यू नारा’

दरअसल यूनिवर्सिटी की ओर से लिखित रूप से दौरा रद्द करने की जानकारी नहीं दी है। हालांकि उस्मानिया यूनिवर्सिटी की आधिकारिक परिषद ने कथित रूप से मंजूरी देने से इनकार किया है। इसके बाद से कांग्रेस और टीआरएस आमने-सामने हैं।

ये है कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कार्यक्रम को इजाजत ना देने को लेकर पार्टी ने टीआरएस के नेतृत्व वाली सरकार पर आरोप लगाया है कि टीआरएस ने राहुल गांधी के दौरे को रोकने के लिए यूनिवर्सिटी पर दवाब बनाया है।

कांग्रेस विधायक जग्गा रेड्डी ने कहा है कि राज्य सरकार ने राहुल गांधी की उस्मानिया यूनिवर्सिटी में दौरे को लेकर संस्थान पर दवाब बनाया है, जिसके बाद संस्थान की ओर से इस दौरे को मंजूरी नहीं दी गई, जबकि ये गैर राजनीतिक दौरा था।
यही नहीं रेड्डी ने ये भी कहा कि, हमने 23 अप्रैल को इस कार्यक्रम के लिए आवेदन किया था। इस आवेदन में साफ तौर पर कहा था कि, ये विजिट पूरी तरह गैर राजनीतिक है।
2017 से राजनीतिक और गैर-शैक्षणिक कार्यक्रमों पर रोक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्ष 2017 में कार्यकारी परिषद ने एक प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव में राजनीति के साथ-साथ गैर-शैक्षणिक गतिविधियों पर कैंपस में रोक लगा दी थी।

वहीं इससे एक वर्ष पहले यानी 2016 में उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को यूनिवर्सिटी कैंपस में राजनीतिक और सार्वजनिक बैठकों की अनुमति नहीं देने के आदेश दिए थे। इस दौरान रानीतिक गतिविधियों को लेकर हो रही परेशानी को लेकर कोर्ट में एक याचिका डाली गई थी।

यह भी पढ़ें – मिशन 2023: राहुल गांधी का अब राजस्थान पर फोकस, मई माह में दो बार प्रदेश दौरा

Hindi News / National News / राहुल गांधी को नहीं मिली उस्मानिया यूनिवर्सिटी में दौरे की इजाजत, कैंपस में विरोध शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो