बिहार के छपरा इलाके के पास एक नाव पलट गई जिसमें सवार तीन की मौत हो गयी और 18 लोग लापता हो गए हैं।
•Nov 01, 2023 / 08:14 pm•
Paritosh Shahi
बिहार के छपरा में बड़ा हादसा हो गया है। यहां के मटियार घाट पर सरयु नदी में आज शाम एक नाव पलट गई। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है और 18 लोग लापता बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही चारों तरफ हाहाकार मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम ने अब तक तीन शवों को बरामद किया है। बाकी अन्य की तलाश जारी है। बचाव अभियान में अंधेरा बाधा बन रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला के डीएम और एसपी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। यहां पहुंच कर उन्होंने स्थानीय प्रशासन को तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लापता लोगों को ढूंढने के निर्देश दिए। फिलहाल यहां अफरातफरी का माहौल है। नाव पलटने के सही कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक दियारा में खेती करने के बाद जब लोग नाव पर सवार होकर अपने-अपने घर के लिए लौट रहे थे, तभी अचानक नाव सरयु नदी में पलट गई।
Hindi News / National News / Bihar: छपरा में बड़ा हादसा, नाव पलटने से तीन से मौत, 18 लापता