scriptDelhi: ड्रग्स की चपेट में राजधानी के युवा, कोकीन, हेरोइन और गांजा तस्करी में बढ़ोतरी | Youth of Delh are in the grip of drugs, increase in smuggling of cocaine, heroin and marijuana | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi: ड्रग्स की चपेट में राजधानी के युवा, कोकीन, हेरोइन और गांजा तस्करी में बढ़ोतरी

Delhi News: दिल्ली पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल पुलिस ने मादक द्रव्य की तस्करी में लिप्त 1520 तस्करों को गिरफ्तार किया गया और पिछले साल की तुलना में कोकीन की तस्करी में 85 गुणा की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, हेरोइन की तस्करी में 14.8 फीसदी और गांजा की तस्करी में 49.07 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

नई दिल्लीDec 23, 2024 / 10:40 am

Devika Chatraj

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में नशीले पदार्थों की खपत बढ़ती जा रही है। इन्हें काफी आसानी से उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसका शिकार न केवल युवा बल्कि बच्चे भी बन रहे हैं। दिल्ली पुलिस के आंकड़े भी बताते हैंं कि इस साल कोकीन, हेरोइन और गांजा की तस्करी में कई गुणा बढ़ोतरी हुई है। पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल पुलिस ने मादक द्रव्य की तस्करी में लिप्त 1520 तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनसे 73.3 किलो हेरोइन व स्मैक, 1293.3 किलो कोकीन, 4257.3 किलो गांजा, 103.7 किलो अफीम, 50.5 किलो चरस व 80.5 किलो खसखस बरामद किया गया है।

कितनी हुई बढ़ोतरी?

आपको बता दें की यह आंकड़े काफी डराने वाले है। दरअसल पिछले साल की तुलना में कोकीन की तस्करी में 85 गुणा की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, हेरोइन की तस्करी में 14.8 फीसदी और गांजा की तस्करी में 49.07 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

इतना ड्रग्स हुआ बरामद

दिल्ली पुलिस ने हाल ही में हजारों करोड़ रुपये कीमत की कोकीन और गांजा बरामद किया है। पुलिस ने 562 किलोग्राम कोकीन जिसकी कीमत 5,620 करोड़ और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया था, जिसकी कीमत 200 करोड़ रुपये हैं। इसके अलावा पुलिस कई बड़ी खेप बरामद कर चुकी है।

सप्लायरों के खिलाफ कार्रवाई

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सप्लायरों की जांच की जा रही है। साथ ही इस साल छह बड़े सप्लायरों के खिलाफ कार्रवाई की गई। PITNDPS अधिनियम के तहत कार्रवाई जारी है। पुलिस ने जिन सप्लायरों के खिलाफ कार्रवाई की है, इनके करोड़ों की संपत्ति को जब्त करने के आदेश दिए गए हैं।

जागरूकता के लिए चलाए जा रहे प्रोजेक्ट

दिल्ली में काफी समय से ड्रग्स के खिलाफ पायलट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट का मकसद बच्चों और युवाओं को ड्रग्स की चपेट में आने से बचाना है। इसके लिए समाज के हर वर्ग को जागरूक किया जा रहा है।

Hindi News / National News / Delhi: ड्रग्स की चपेट में राजधानी के युवा, कोकीन, हेरोइन और गांजा तस्करी में बढ़ोतरी

ट्रेंडिंग वीडियो