scriptCongress Crisis in Himachal: हिमाचल के कांग्रेस नेता विक्रमादित्य ने बिलखते हुए कहा, ‘मेरे पिता की मूर्ति लगाने के लिए नहीं मिला जमीन का एक टुकड़ा’ | HP congress leader Vikramaditya singh old no land for my father statue | Patrika News
राष्ट्रीय

Congress Crisis in Himachal: हिमाचल के कांग्रेस नेता विक्रमादित्य ने बिलखते हुए कहा, ‘मेरे पिता की मूर्ति लगाने के लिए नहीं मिला जमीन का एक टुकड़ा’

Himachal Congress in Crisis: कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने इस्तीफा देते हुए कहा कि हिमाचल में पार्टी ने 2022 का चुनाव उनके पिता वीरभद्र सिंह के नाम पर लड़ा। मेरे पिता हिमाचल कांग्रेस के सबसे बड़े नेता थे।

Feb 28, 2024 / 02:11 pm

स्वतंत्र मिश्र

vikramadity_and_birbhadra_singh.jpg

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के लिए संकट की विपरीत परिस्थितियों के बीच पार्टी नेता विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार यानी आज सुबह एक संवाददाता सम्मेलन में अपने इस्तीफे की घोषणा करते समय रो पड़े। उन्होंने सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर अपने दिवंगत पिता वीरभद्र सिंह का अपमान करने का आरोप लगाया। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल में 2022 का चुनाव पहाड़ी राज्य में कांग्रेस के सबसे बड़े नेता और प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के नाम पर लड़ा गया था। उन्होंने कहा, ‘चुनाव के दौरान ऐसा कोई बैनर या पोस्टर नहीं था जिसमें उनकी तस्वीर न हो। मतदान से एक दिन पहले, एक पूरे पन्ने के अखबार के विज्ञापन में उनकी तस्वीर के साथ संदेश था, ‘मुझे याद रखें, मेरे नाम पर वोट करें।’ यह बात रिकॉर्ड में है।’

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

बहादुर शाह जफर के शेर के जरिए व्यक्त की पीड़ा

इसके बाद कांग्रेस नेता विक्रमादित्य ने अंग्रेजों द्वारा रंगून में निर्वासित अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर द्वारा लिखी गई पंक्तियां उद्धृत कीं और जफर की इन पंक्तियों के जरिये अपनी पीड़ा व्यक्त की- “कितना है बदनसीब जफर दफन के लिए, दो गज जमीन भी न मिली कू-ए-यार में।” इन पंक्तियों का मतलब कुछ इस तरह से है- जफर कितना बदकिस्मत है कि उसे उस गली में दफनाने के लिए जमीन का एक छोटा सा टुकड़ा नहीं मिला जहां उसकी प्रेमिका रहती है।” मालूम हो कि बहादुर शाह जफर की मौत रंगून में हुई थी और जफर के कू-ए-यार का मतलब अपनी मातृभूमि से था।

‘जिनके नाम पर सरकार बनी, उसके लिए जमीन का एक टुकड़ा नहीं मिला’

विक्रमादित्य ने अपने आंसू बहुत मुश्किल से रोकते हुए कहा, ”मैं बहुत भारी मन से कह रहा हूं कि उन्हें (राज्य सरकार) उस शख्सियत की मूर्ति स्थापित करने के लिए मॉल रोड पर जमीन का एक टुकड़ा नहीं मिल सका जिसके नाम पर हमने सरकार बनाई थी। यह वह सम्मान है जो इस सरकार ने मेरे दिवंगत के प्रति दिखाया है।’

‘हमें पदों की परवाह नहीं, सम्मान चाहते हैं’

उन्होंने कहा, “हम भावुक लोग हैं। हमें पदों की परवाह नहीं है लेकिन सम्मान की चाहत है जो होनी चाहिए। बार-बार अनुरोध के बावजूद वे ऐसा नहीं कर सके। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं राजनीतिक रूप से नहीं बल्कि भावनात्मक रूप से आहत हूं।” उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ? मैंने यह मुद्दा पार्टी हाईकमान के सामने उठाया लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्हें इस पर गौर करना चाहिए। हिमाचल की जनता बहुत भावुक है। हर चीज को राजनीति के चश्मे से नहीं देखा जा सकता। एक बेटे के तौर पर मुझे बुरा लगा और मुझे उम्मीद है कि पार्टी इस पर ध्यान देगी।’

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

राज्य में 6 क्रॉस वोटिंग से कांग्रेस संकट में आई

राज्यसभा सीट के लिए हुए चुनाव में अपने छह विधायकों के क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस हिमाचल में संकट से जूझ रही है। बाद में विधायकों को हरियाणा के पंचकुला के एक रिसॉर्ट में ले जाया गया और भाजपा ने अब दावा किया है कि कांग्रेस ने सत्ता में बने रहने का जनादेश खो दिया है। 68 सदस्यीय विधानसभा में 40 विधायकों वाली पार्टी ने अब क्षति नियंत्रण के लिए वरिष्ठ नेताओं भूपिंदर सिंह हुड्डा और डीके शिवकुमार को हिमाचल भेजा है।

‘राज्य सरकार ने सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया’

हिमाचल प्रदेश के विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है, ”हाल ही में हिमाचल प्रदेश में जो घटनाक्रम हुआ है, उसे राजनीतिक दृष्टि से देखने पर यह कहा जा सकता है कि राज्य सरकार सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है।” हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भाजपा के 15 विधायकों को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड होने वाले 15 भाजपा विधायकों में जयराम ठाकुर, विपिन सिंह परमार, रणधीर शर्मा, लोकेंद्र कुमार, विनोद कुमार, हंस राज, जनक राज, बलबीर वर्मा, त्रिलोक जम्वाल, सुरेंद्र शोरी, दीप राज, पूरन ठाकुर, इंदर सिंह गांधी, दिलीप ठाकुर और इंदर शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंहिमाचल में हुआ बड़ा खेल, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर समेत बीजेपी के 15 विधायक सस्पेंड

Hindi News / National News / Congress Crisis in Himachal: हिमाचल के कांग्रेस नेता विक्रमादित्य ने बिलखते हुए कहा, ‘मेरे पिता की मूर्ति लगाने के लिए नहीं मिला जमीन का एक टुकड़ा’

ट्रेंडिंग वीडियो