कैसे बदले आधार कार्ड की फोटो?
अगर आपको आधार कार्ड में लगी अपनी फोटो पसंद नहीं हैं तो इसे बदला जा सकता है। यह काम घर बैठे-बैठे बहुत ही आसानी से किया जा सकता है। आइए जानते हैं घर बैठे आधार कार्ड की फोटो को ऑनलाइन बदलने के आसान स्टेप्स।
⊛ आधार कार्ड की फोटो चेंज करने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।
⊛ इसके बाद आधार कार्ड के सेक्शन में जाएं।
⊛ अब आधार कार्ड सेक्शन में आधार एनरोलमेंट फॉर्म अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करें और फॉर्म को डाउनलोड करें।
⊛ आधार एनरोलमेंट फॉर्म अपडेट से फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद इसमें ज़रूरी डिटेल्स एंटर करें और अपनी एक फोटो के साथ परमानेंट एनरोलमेंट सेंटर में जमा कराएं। इसके साथ ही अपनी बायोमैट्रिक डिटेल्स भी एंटर करना ज़रूरी है।
⊛ फॉर्म को जमा कराने और बायोमैट्रिक डिटेल्स को एंटर करने की प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपको फीस के तौर पर 100 रुपये जमा कराने पड़ेंगे। इसके बाद आपको URL के साथ एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिल जाएगी और आधार कार्ड में आपकी फोटो भी चेंज हो जाएगी।
⊛ एक्नॉलेजमेंट स्लिप में दिए गए URL का इस्तेमाल करके UIDAI की वेबसाइट पर आधार कार्ड में चेंज हुई फोटो देखी जा सकती है।