इन स्टेप्स से करें अप्लाई:
1. सबसे पहले दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (https://delhi.gov.in) पर विजिट करें।
2. होमपेज पर थोड़ा स्क्रॉल करने पर लेटेस्ट नोटिफिकेशंस नजर आएंगी।
3. इनमें से Click Here to Apply for ePass for Night Curfew from 10:00 PM to 05:00 AM & Weekend Curfew लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
4. नया पेज खुलने के बाद आपको अपने ई-पास टाइप का चुनाव करना होगा।
5. नए पेज पर आपको भाषाओं में आगे बढ़ने का विकल्प मिलेगा। आप हिंदी या English में से एक का चुनाव कर सकते हैं।
6. अगले स्टेप में आपसे पूछा जाएगा कि ‘आपको क्या मदद चाहिए?’ ड्रॉपडाउन मेन्यू में से आप ‘कर्फ्यू में ई-पास के लिए’ विकल्प चुनें और सबमिट करें।
7 जनवरी तक केरवा लें ये काम नही तो ब्लॉक हो जायेगी आपकी सिम
भरना होगा फॉर्म:1. आपके सामने अब ई-पास का फॉर्म खुल जाएगा।
2. इसमें आपको फोन नंबर, नाम, पता, पास की अवधि, जिला व किस सेवा के लिए पास बनवा रहे हैं, यह बताना होगा।
3. आपको अपना पहचान पत्र भी अपलोड करना होगा। फाइल का अधिकतम साइज 4 MB होना चाहिए।
4. साथ ही विजिटिंग कार्ड, दुकान/व्यवसाय का लाइसेंस इत्यादि भी अपलोड करना पड़ेगा।
5. अंत में आपको कुछ नियम व शर्तों माननी होंगी जिसमे लिखा होगा कि,’मैं पूर्ण रूप से अवगत हूँ कि अगर मेरे द्वारा दी गयी कोई भी जानकारी गलत पाई गई तो मुझपर भारतीय दंड संहिता धारा 177 और 191 के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही होगी’ इसपर टिक करते हुए फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।