राजभवन से सरकार बनाने का नहीं मिला न्योता
संजय राउत ने आगे कहा कि इनको राजभवन से सरकार बनाने का न्योता भी नहीं मिला है। उसके बावजूद इन लोगों ने आजाद मैदान में बहुत बड़ा पंडाल डाला हुआ है। किसके आदेश से डाला है? राजभवन ने आपको बुलाया नहीं है सरकार बनाने के लिए। अब तक सीएम का नाम तय नहीं है। तो ये कौन कर रहा है, ये कौनसा खेल चल रहा है। एकनाथ शिंदे जो है आंख उठाकर देख रहे है ना। ये सब दिल्ली का खेल है। महाराष्ट्र में जो ये चल रहा है वो सिर्फ दिल्ली चला रही है।
कल होगी विधायक दल की बैठक
बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक दल की बैठक 4 दिसंबर को होगी। बीजेपी ने महाराष्ट्र के लिए गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पर्यवेक्षक बनया है। दरअसल, इस बैठक में बीजेपी विधायक दल के नेता का चुनाव होगा और इसके बाद सरकार गठन की कार्यवाही होगी। दरअसल, महाराष्ट्र में अब तक सीएम के चेहरे का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में सीएम बीजेपी का ही होगा। बीजेपी विधायक दल की बैठक में बीजेपी अपना नेता चुनेगी और इस नेता के नेतृत्व में ही महायुति सरकार बनाएगी। इससे पहले अजित पवार और एकनाथ शिंदे सीएम की रेस से बाहर हो गए हैं। दोनों ही नेता कह चुके हैं कि सीएम बीजेपी का ही होगा। लेकिन एकनाथ शिंदे गृह विभाग पर अड़े हुए है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को गृह विभाग देने से मना कर दिया है। महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा। शपथ ग्रहण समारोह में महज तीन लोग ही शपथ ले सकते है, इसमें सीएम और दो डिप्टी सीएम। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सीएम बीजेपी और एकनाथ शिंदे और अजित पवार की पार्टी से डिप्टी सीएम होंगे। शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को आजाद मैदान में आयोजित होगा।