scriptPublic Holidays 2024: सितंबर में पड़ रहे कई त्योहार, 9 दिन रहेंगी छुट्टियां, देखें हॉलिडे की पूरी लिस्ट | Holiday In September: There are many festivals in September, there will be holidays for 9 days, see the complete list of holidays | Patrika News
राष्ट्रीय

Public Holidays 2024: सितंबर में पड़ रहे कई त्योहार, 9 दिन रहेंगी छुट्टियां, देखें हॉलिडे की पूरी लिस्ट

Public Holidays In September 2024: इस साल सितंबर महीने में कई सारे त्योहार पड़ रहे हैं जिसकी वजह से स्कूल (School Holiday) से लेकर ऑफिस के लोगों के लिए महीने में कुल 9 छुट्टियां हैं।

नई दिल्लीSep 02, 2024 / 11:23 am

Akash Sharma

Public Holidays List in September 2024

Public Holidays List in September 2024

Public Holidays In September 2024: सितंबर का महीना सभी के लिए खास होता है क्योंकि इस महीने में कई महत्वपूर्ण त्योहार आते हैं और मौसम में बदलाव होना शुरू हो जाता है। इस साल 2024 के सितंबर महीने में कई सारे त्योहार पड़ रहे हैं जिसकी वजह से इस महीने छुट्टियों की एक लंबी लिस्ट जारी हुई है। स्कूल (School Holiday) से लेकर ऑफिस के लोगों के लिए इस सितंबर के महीने में कुल 9 छुट्टियां हैं। बैंको में तो इस महीने 50-50 रहेगा मतलब 15 दिन बैंक बंद रहने वाला है। ऐसे में अगर आपको बैंक से रिलेडेट कोई जरूरी काम हो निपटा जल्द निपटा लें। आइए जानते हैं सितंबर 2024 में कितने वीकेंड और पब्लिक हॉलिडे पड़ रहे हैं-
Bank Holidays list in September 2024
Bank Holidays list in September 2024

15 दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays in September 2024 )

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) यह सुनिश्चित करने के लिए बैंक छुट्टियों की मासिक सूची जारी करता है कि ग्राहकों को असुविधा न हो और वे अपने बैंकिंग कार्यों की योजना उसी के अनुसार बना सकें। सितंबर 2024 में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार को जोड़ते हुए विभिन्न राज्यों में बैंक 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे। आप इस महीने अपने या अपने परिवार के लिए टाइम नहीं निकाल पाए तो सितंबर के महीने में भी छुट्टियां पड़ रही हैं और आप इस दौरान हॉलिडे की लिस्ट को देखकर अपने लिए टाइम निकाल सकते हैं। यहां तक कि बचे हुए कामों को भी निपटाने के लिए छुट्टी वाले दिन का फायदा उठा सकते हैं। 
School Holidays in September 2024
School Holidays in September 2024

सितंबर में छुट्टियों की लिस्ट September Public Holidays List 2024

  • 1 सितंबर 2024 को रविवार होने के कारण स्कूल, बैंक, और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी।
  • 7 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार है जिसके चलते पब्लिक हॉलिडे रहेगा।
  • 8 सितंबर 2024 को रविवार है और इस दिन साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण स्कूल, बैंक, और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
  • 15 सितंबर 2024 को रविवार है। इसी दिन ओणम (Onam) भी है।
  • 16 सितंबर 2024 सोमवार को ईद-ए-मिलाद (Eid-e-Milad) है जिसके कारण बैंक, स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
  • 22 सितंबर 2024 को रविवार होने के कारण बैंक, स्कूल और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी होगी।
  • 28 सितंबर 2024 को चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 29 सितंबर 2024 को रविवार है और इस दिन साप्ताहिक छुट्टी का दिन है।

ये भी पढ़ें: Good News: Jio यूजर्स को 100 GB क्लाउड स्टोरेज फ्री, मुकेश अंबानी ने दिया दिवाली गिफ्ट

Hindi News / National News / Public Holidays 2024: सितंबर में पड़ रहे कई त्योहार, 9 दिन रहेंगी छुट्टियां, देखें हॉलिडे की पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो