scriptखुशखबरी! HIV वैक्सीन का सफल परीक्षण, जाने कब होगी उपलब्ध | HIV vaccine Successful tested AIDS disease health update | Patrika News
राष्ट्रीय

खुशखबरी! HIV वैक्सीन का सफल परीक्षण, जाने कब होगी उपलब्ध

HIV Vaccine: दुनियाभर में एड्स (AIDS) के खिलाफ चल रही लड़ाई में सफलता को लेकर वैज्ञानिकों को उम्मीद जगी है। अमरीका के ड्यूक ह्यूमन वैक्सीन इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने एचआइवी वैक्सीन सफल परीक्षण किया है।

नई दिल्लीMay 21, 2024 / 12:18 pm

Akash Sharma

HIV vaccine successful trial
HIV Vaccine: दुनियाभर में एड्स के खिलाफ चल रही लड़ाई में सफलता को लेकर वैज्ञानिकों को उम्मीद जगी है। अमरीका के ड्यूक ह्यूमन वैक्सीन इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने एचआइवी वैक्सीन सफल परीक्षण किया है। शोधकर्ताओं को पहली बार टीकाकरण के माध्यम से HIV के खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी को सक्रिय करने में सफलता मिली है। जर्नल सेल में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया कि वैक्सीन कोशिका के बाहरी क्षेत्र को लक्षित करता है। वायरस इसी क्षेत्र में सबसे पहले हमला करता है। ऐसी स्थिति में एंटीबॉडी एचआइवी संक्रमण (HIV Virus) को रोकता है। इंस्टीट्यूट के निदेशक और शोध वरिष्ठ लेखक डॉ. बार्टन एफ. हेन्स ने कहा कि एचआइवी के शोध की दिशा में यह बड़ा कदम है। इस वैक्सीन के साथ एंटीबॉडी उत्पन्न होती है, जिससे साफ है कि यह एचआइवी को बेअसर करने में कारगर है। इस पर अभी और भी शोध की जरूरत है, लेकिन आगे का रास्ता बेहद साफ है।

ऐसे किया टेस्ट

परीक्षण के दौरान एचआइव नगेटिव 20 व्यक्तियों को टीके की दो से तीन खुराकें दी गईं। इस टीके को डॉ. एस. मुनील आलम और हेन्स से विकसित किया था। टीके की दो खुराकों के बाद 95 फीसदी सीरम और 100 फीसदी सीडी4 टी-सेल ने प्रतिक्रया शुरू कर दी। इससे संकेत मिलता है कि इससे मजबूत प्रतिरक्षा शुरू हो गई है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मोटे तौर पर निष्क्रिय करने वाले एंटीबॉडी ने प्रारंभिक खुराक के कुछ हफ्तों में ही काम करना शुरू कर दिया था। इस प्रतिक्रिया में आम तौर पर सालों लग जाते हैं।

Hindi News / National News / खुशखबरी! HIV वैक्सीन का सफल परीक्षण, जाने कब होगी उपलब्ध

ट्रेंडिंग वीडियो