scriptहिंदू का मतलब सबको सम्मान देना होता है, लेकिन BJP ये नहीं समझेगी, राहुल गांधी के समर्थन में उतरी सांसद   | Hindu means giving respect to everyone but BJP will not understand renuka chaudhary in support of Rahul Gandhi | Patrika News
राष्ट्रीय

हिंदू का मतलब सबको सम्मान देना होता है, लेकिन BJP ये नहीं समझेगी, राहुल गांधी के समर्थन में उतरी सांसद  

Congress: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हिंदू को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा कि  मैं गर्व से कहूंगी कि मैं हिंदू हूं।

नई दिल्लीJul 02, 2024 / 03:35 pm

Prashant Tiwari

लोकसभा के पहले सत्र में सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हुई। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हिंदू धर्म पर दिए गए बयान से बवाल मच गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत सभी सत्ताधारी दल के नेताओं ने राहुल गांधी के बयान की कड़ी निंदा की है। उधर, संत समाज भी राहुल गांधी के इस बयान को लेकर हमलावर हो गया है। वहीं, अब विपक्ष खासकर कांग्रेस राहुल के बचाव में उतर गई है और वह लगातार बीजेपी पर हमलावर है। 
हिंदू का मतलब सबको सम्मान देना होता है-रेणुका चौधरी 
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंदू धर्म पर जो बयान दिया। उसका समर्थन करते हुए कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने कहा कि मैं गर्व से कहूंगी कि मैं हिंदू हूं। ये BJP का पेटेंट नहीं है और मुझे BJP का कोई सर्टिफिकेट भी नहीं चाहिए। हिंदू का मतलब है सबको सम्मान देना और सबको साथ लेकर चलना, लेकिन BJP ये नहीं समझ पाएगी। 
Hindu means giving respect to everyone but BJP will not understand renuka chaudhary in support of Rahul Gandhi
वहीं लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं जो 24 घंटे हिंसा करते हैं-राहुल

दरअसल, राहुल गांधी ने संसद में कहा, वहीं लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत करते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी, भाजपा और आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कुर्सी से उठकर इस पर पलटवार करते हुए कहा कि यह काफी गंभीर विषय है। गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म पर करोड़ो लोग गर्व करते हैं। राहुल गांधी को अपने बयान के लिए संसद में माफी मांगनी चाहिए।

Hindi News / National News / हिंदू का मतलब सबको सम्मान देना होता है, लेकिन BJP ये नहीं समझेगी, राहुल गांधी के समर्थन में उतरी सांसद  

ट्रेंडिंग वीडियो