उफान पर ब्यास नदी
हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल काफी नीचे आ गए हैं। बारिश के बाद ब्यास नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से घर के अंदर रहने और नालों या नदियों के पास जाने से बचने की अपील की है। उन्होंने लोगों से भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर जाने के लिए भी कहा, और पर्यटकों से इस संकट के दौरान राज्य का दौरा न करने का अनुरोध किया।
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस समारोह में नहीं पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे, सामने आई वजह
किन्नर कैलाश यात्रा टली
किन्नौर जिले में बारिश और खराब मौसम के कारण आज यानी 15 अगस्त से शुरू होने वाली किन्नौर-कैलाश यात्रा स्थगित कर दिया गया है। एसडीएम कल्पा मेजर शशांक गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अगर बारिश का दौर थमती है तो 16 अगस्त को किन्नर कैलाश रूट का निरिक्षण की जाएगा। इसके बाद यात्रा बहाली पर विचार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: 5 अगस्त के मौके पर पहली बार मेक इन इंडिया के तहत बनाई गई तोपों ने दी सलामी