दिल्ली LG ने किया ये ऐलान
गर्मी हो या सर्दी हर मौसम में मजदूरों को अपने परिवार के लिए काम करना पड़ता है। ऐसे में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली में पड़ भीषण गर्मी को देखते हुए लेबर एवं श्रमिकों को दोपहर 12 से 3 बजे तक छुट्टी देने आदेश दिया है। इसके साथ ही Construction sites पर श्रमिकों के लिये पर्याप्त मात्रा में पानी, नारियल पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिया है। इतनी भीषण गर्मी में भी “समर हीट एक्शन प्लान” के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल या उनके मंत्रियों द्वारा अभी तक कोई कदम न उठाये जाने के लिए एलजी ने आलोचना की है।लू को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें- राजस्थान हाईकोर्ट
जस्टिस अनूप कुमार ढंड ने स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लेकर गुरूवार को इस प्रकरण को जनहित याचिका के रूप में दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट ने निर्देश दिया कि लू और शीतलहर को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर इनसे निपटने के लिए पहले से ही तैयारी रखी जाए। साथ ही, राज्य के मुख्य सचिव व केंद्रीय गृह व स्वास्थ्य मंत्रालय के अवर सचिवों को निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव या प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में समिति बनाकर लू से बचाव की कार्ययोजना व इससे जुड़ी बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाएं।