जीरो टोलरेंस नीति पर काम कर रही है सरकार
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 170 पटवारियों ने अपने असिस्टेंट रखे हैं। राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि हरियाणा के पटवारखानों और तहसीलों से पूरी तरह से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। भ्रष्टाचार के खिलाफ हरियाणा सरकार का जीरो टोलरेंस नीति पर काम जारी है।तहसीलों से ली जा रही है रिपोर्ट
प्रदेश में किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार को स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिन भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट सामने आई है, उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी हो गए है। इस मामले में तहसीलों से भी रिपोर्ट ली जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई होगी। बीते कुछ दिनों से भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी है और इस मामले में तीन तहसीलदारों को सस्पेंड कर दिया गया है।दुश्मनों की अब खैर नहीं! सेना में साउंड प्रूफ नैनो ड्रोन की एंट्री, जानिए फ्लाइंग टॉय के फीचर्स
170 पटवारियों ने दलालों को बना रखा है सहयोगी
राजस्व विभाग के सर्वेक्षण से पता चला है कि जमीन के महत्वपूर्ण कार्यों जैसे कि खाते तकसीम, पैमाईश, इंतकाल, रिकॉर्ड दुरुस्त करना और नक्शा बनवाने के नाम पर पटवारियों ने जमकर घूस ली है। इन कामों के लिए लोगों से अवैध रूप से पैसे लिए गए। इस काम में पटवारियों के साथ दूसरे लोग भी जुड़े हुए है। ये लोग बीच की कड़ी यानी दलाल का काम कर करते है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 170 पटवारियों ने इन दलालों को अपना सहयोगी बना रखा है।Hindi News / National News / हरियाणा में सरकार ने जारी कर दिया 370 पटवारियों का घूस रेट, नाम और जाति भी बता दी