AAP ने जारी की 20 प्रत्याशियों की सूची
आम आदमी पार्टी ने अपने 20 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इन 20 सीटों में से 11 सीट ऐसी है जिन पर कांग्रेस पहले ही अपने उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है। इन 11 सीटों पर भी आप ने अपने प्रत्याशियों उतारे हैं। ये सीटें मेहम, उचान कलां, नारायणगढ़, बादशाहपुर, दाबवली, रोहतक, समालखा, बादली, बेरी, महेंद्रगढ़ और बहादुरगढ़ है।
दोनों दलों में गठबंधन की उम्मीद हुई खत्म
हरियाणा में पिछले 10 साल से बीजेपी की सरकार है। इस बार बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस और आप के एक साथ आने की संभावना थी। लेकिन शीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बनने पर आप ने अपने 20 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों दल अलग-अलग होकर विधानसभा चुनाव लड़ सकते है। हालांकि अभी तक दोनों पार्टियों की तरफ से कोई भी गठबंधन को लेकर आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया है।
सभी सीटों पर तैयारी पूरी- संजय सिंह
कांग्रेस के साथ गठबंधन की चर्चा को लेकर आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने सोमवार को कहा कि अब हमारे पास समय कम बचा है और नामांकन की तारीख 12 सितंबर है। सभी सीटों पर आप की तैयारी है।
Bajrang और Vinesh से कांग्रेस को होगा फायदा
रेसरल बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने हाल ही में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। बजरंग पूनिया को कांग्रेस ने अखिल भारतीय किसान सभा का चेयरमैन बनाया है वहीं विनेश फोगाट को जुलाना से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। दोनों के पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस को फायदा होगा, क्योंकि ये दोनों सेलिब्रिटी है, साथ ही हाल ही में विनेश फोगाट किसान आंदोलन में भी शामिल हुई थी। दोनों के पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस का वोटबैंक बढ़ने की भी संभवना जताई जा रही है।