scriptHaryana Election: हरियाणा में AAP और Congress का गठबंधन हुआ खत्म, ये है असली वजह | Haryana Elections: The alliance of Congress and AAP ended in Haryana, this is the real reason | Patrika News
राष्ट्रीय

Haryana Election: हरियाणा में AAP और Congress का गठबंधन हुआ खत्म, ये है असली वजह

Haryana Election: Haryana में 5 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों (Assembly Election) पर वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। प्रदेश में पिछले 10 साल से बीजेपी (BJP) की सरकार है।

चण्डीगढ़ हरियाणाSep 09, 2024 / 06:40 pm

Ashib Khan

Haryana Election: हरियाणा (Haryana) में 5 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों (Assembly Election) पर वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। प्रदेश में पिछले 10 साल से बीजेपी (BJP) की सरकार है। विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) में गठबंधन को लेकर चर्चाएं चल रही थी। इसी बीच आप ने अपने 20 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस और आप में गठबंधन की उम्मीद टूट चुकी है। हालांकि दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच गठबंधन को लेकर कई बार बैठक हुई। लेकिन पूरा मामला शीट शेयरिंग पर फंस गया। कांग्रेस ने अब तक अपने 41 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। 

AAP ने जारी की 20 प्रत्याशियों की सूची

आम आदमी पार्टी ने अपने 20 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इन 20 सीटों में से 11 सीट ऐसी है जिन पर कांग्रेस पहले ही अपने उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है। इन 11 सीटों पर भी आप ने अपने प्रत्याशियों उतारे हैं। ये सीटें मेहम, उचान कलां, नारायणगढ़, बादशाहपुर, दाबवली, रोहतक, समालखा, बादली, बेरी, महेंद्रगढ़ और बहादुरगढ़ है।

दोनों दलों में गठबंधन की उम्मीद हुई खत्म

हरियाणा में पिछले 10 साल से बीजेपी की सरकार है। इस बार बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस और आप के एक साथ आने की संभावना थी। लेकिन शीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बनने पर आप ने अपने 20 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों दल अलग-अलग होकर विधानसभा चुनाव लड़ सकते है। हालांकि अभी तक दोनों पार्टियों की तरफ से कोई भी गठबंधन को लेकर आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया है। 

सभी सीटों पर तैयारी पूरी- संजय सिंह

कांग्रेस के साथ गठबंधन की चर्चा को लेकर आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने सोमवार को कहा कि अब हमारे पास समय कम बचा है और नामांकन की तारीख 12 सितंबर है। सभी सीटों पर आप की तैयारी है।

Bajrang और Vinesh से कांग्रेस को होगा फायदा

रेसरल बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने हाल ही में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। बजरंग पूनिया को कांग्रेस ने अखिल भारतीय किसान सभा का चेयरमैन बनाया है वहीं विनेश फोगाट को जुलाना से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। दोनों के पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस को फायदा होगा, क्योंकि ये दोनों सेलिब्रिटी है, साथ ही हाल ही में विनेश फोगाट किसान आंदोलन में भी शामिल हुई थी। दोनों के पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस का वोटबैंक बढ़ने की भी संभवना जताई जा रही है। 

Hindi News / National News / Haryana Election: हरियाणा में AAP और Congress का गठबंधन हुआ खत्म, ये है असली वजह

ट्रेंडिंग वीडियो