कांग्रेस की लिस्ट में मौजूदा MLAs पर भरोसा
कांग्रेस ने अपने पुराने चेहरों को मैदान में उतारा है। सिर्फ तीन नए उम्मीदवार को मौका दिया गया है। 32 प्रत्याशियों की लिस्ट में 9 जाट, 9 एससी, 7 ओबीसी कैंडिडेट, 3 मुस्लिम, 2 ब्राह्मण, 1 सिख और 1 पंजाबी प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है। 27 मौजूदा विधायकों पर भरोसा जताया है। कांग्रेस ने मौजूदा निर्दलीय विधायक धर्मपाल गौंदर को नीलोखेड़ी से उम्मीदवार बनाया गया है। शाहबाद से जेजेपी को छोड़कर आए मौजूदा विधायक रामकरण काला को टिकट दिया गया है। इसके अलावा जुलाना से विनेश फोगाट को टिकट दिया है। आम आदमी पार्टी से गठबंधन मुश्किल
उधर, वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की पहल पर प्रदेश में आम आदमी पार्टी से गठबंधन के लिए शुरू हुई बातचीत परवान नहीं चढ़ी और आप 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। राहुल ने भाजपा विरोधी वोटों के बिखराव को रोकने के लिए गठबंधन की पहल की थी। इस पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया और आप के राघव चढ्ढा के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई लेकिन सूत्रों के अनुसार बात नहीं बनी। आप ने कांग्रेस से 10 सीटें मांगी थी, लेकिन वह पांच-सात सीटों से ज्यादा देने को तैयार नहीं थी। आप कांग्रेस की ओर से शहरी सीटों के ऑफर से भी असहमत थी। उधर, कांग्रेस में भी हुड्डा आप से गठबंधन के पक्ष में नहीं बताए जाते। ऐसे में फिलहाल दोनों दलों में गठबंधन होने के आसार कम नजर आ रहे हैं।