यह भी पढ़ें – डाकघरों में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की हुई शुरूआत, 25 रूपए में मिलेगा झंडा
पीएम मोदी देशवासियों से की खास अपील
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर एक ट्वीट भी किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘आज 2 अगस्त विशेष है! ऐसे समय में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमारा देश #HarGharTiranga के लिए तैयार है, जो हमारे तिरंगे को मनाने के लिए एक सामूहिक आंदोलन है। मैंने अपने सोशल मीडिया पेजों पर डीपी बदल दी है और आप सभी से भी ऐसा करने का आग्रह करता हूं।’
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हर घर तिंरगा को एक जनआंदोलन बना दिया गया। उम्मीद की जा रही है कि, जिस तरह कोरोना महामारी के वक्त लोगों ने पीएम मोदी की एक अपील पर जबरदस्त उत्साह दिखाया था, वैसा ही आजादी के अमृतमहोत्सव के दौरान भी देखने को मिलेगा।
‘हर घर तिरंगा’ अभियान की बात करें तो इसके तहत अगस्त के महीने के तीन दिनों तक देश भर में 20 करोड़ से ज्यादा घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा।
कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त तक जनभागीदारी से घरों के ऊपर तिरंगा फहराया जाएगा और सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठान भी इसमें शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें – हर घर तिरंगा अभियान : मनेगा आजादी का महोत्सव, 1 लाख घरों में फहराया जाएगा तिरंगा