scriptMurder : 21 साल की गर्लफ्रैंड के साथ स्पा पहुंचा 52 वर्षीय व्यक्ति, गला रेतकर हत्या, शरीर पर गुदवा रखे थे 22 दुश्मनों के नाम, अरेस्ट हुए आरोपी | Guru Waghmare mumbai spa murder accused was caught due to tattoos the deceased had got the names of his 22 enemies tattooed on his hands and feet | Patrika News
राष्ट्रीय

Murder : 21 साल की गर्लफ्रैंड के साथ स्पा पहुंचा 52 वर्षीय व्यक्ति, गला रेतकर हत्या, शरीर पर गुदवा रखे थे 22 दुश्मनों के नाम, अरेस्ट हुए आरोपी

RTI Activist Guru Waghmare murdered in Mumbai: मुंबई के वर्ली इलाके में जिस आरटीआई कार्यकर्ता की दो दिन पहले हत्या हुई थी, उसने ऐसे 22 लोगों के नाम अपने शरीर पर गुदवा (Tattoos on dead body) रखे थे, जिससे उसे नुकसान पहुंचने की आशंका थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार […]

मुंबईJul 27, 2024 / 11:43 am

स्वतंत्र मिश्र

Guru Waghmare

Guru Waghmare

RTI Activist Guru Waghmare murdered in Mumbai: मुंबई के वर्ली इलाके में जिस आरटीआई कार्यकर्ता की दो दिन पहले हत्या हुई थी, उसने ऐसे 22 लोगों के नाम अपने शरीर पर गुदवा (Tattoos on dead body) रखे थे, जिससे उसे नुकसान पहुंचने की आशंका थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें स्पा के मालिक समेत महाराष्ट्र के दो और राजस्थान के कोटा के तीन लोग शामिल हैं।

स्पा में गुरु वाघमारे की हुई थी हत्या

पुलिस के मुताबिक मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात 52 साल के गुरु वाघमारे (Guru Waghmare murdered in Mumbai’s Spa) की एक स्पा में हत्या कर दी गई थी। वाघमारे खुद को पुलिस का खबरी और आरटीआई कार्यकर्ता बताता था। हालांकि उसके खिलाफ बलात्कार और जबरन वसूली समेत कई आपराधिक मामले दर्ज थे। पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि उसने बाहों और जांघों पर अपने संभावित दुश्मनों के नाम गुदवा रखे थे। गिरफ्तार लोगों में पालघर जिले के नालासोपारा का मोहम्मद फिरोज अंसारी और राजस्थान के कोटा का साकिब अंसारी शामिल है।

स्पा मालिक ने दी थी हत्या की सुपारी

पुलिस ने बताया कि स्पा मालिक ने कथित तौर पर आरोपियों को वाघमारे की हत्या की सुपारी दी थी। मुंबई के विले पार्ले का रहने वाला वाघमारे नियमित रूप से वर्ली नाके के स्पा में जाता था। मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात वह सायन के एक होटल में पार्टी के बाद अपनी 21 साल की गर्लफ्रेंड के साथ स्पा पहुंचा था। वहां दो लोगों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला किया और गला रेत दिया।

Hindi News / National News / Murder : 21 साल की गर्लफ्रैंड के साथ स्पा पहुंचा 52 वर्षीय व्यक्ति, गला रेतकर हत्या, शरीर पर गुदवा रखे थे 22 दुश्मनों के नाम, अरेस्ट हुए आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो