जानकारी के अनुसार, बुधवार को गुजरात के कुछ हिस्सों में लगातार चौथे दिन भी मूसलाधार बारिश जारी रही। बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 17,800 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि मोरबी जिले के हलवद तालुका में धवना गांव के पास एक पुल को पार करते समय पानी के बहाव में लापता हुए सात लोगों के शव बरामद कर लिए गए है।
वडोदरा में बारिश थमने के बावजूद विश्वामित्री नदी अपने तटों को तोड़कर रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर गई, जिससे निचले इलाकों में काफी मात्रा में पानी भर गया है। बाढ़ की वजह से कई बड़ी इमारतें, सड़कें, और वाहन पानी के बहाव में बह गए हैं।
प्रधानमंत्री ने लिया जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात कर स्थिति का जायजा लिया और राज्य को केंद्र की सहायता का आश्वासन दिया। सौराष्ट्र के देवभूमि द्वारका, जामनगर, राजकोट और पोरबंदर जिलों में 12 घंटे में 50 से 200 मिलीमीटर तक बारिश हुई। भानवद तालुका में 185 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो राज्य में सबसे ज्यादा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को सौराष्ट्र के कुछ जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है। वडोदरा में NDRF, SDRF, और सेना की टीमों ने घरों और छतों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य किया है।