scriptगुजरात के वडोदरा स्थित Chemical Plant में बॉयलर फटा, चार साल की बच्ची समेत चार की मौत | Gujarat Boiler Explodes In Chemical Plant In Vadodara 4 Killed 11 Injured | Patrika News
राष्ट्रीय

गुजरात के वडोदरा स्थित Chemical Plant में बॉयलर फटा, चार साल की बच्ची समेत चार की मौत

गुजरात के वड़ोदरा शहर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां के केमिकल प्लांट में जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में चार वर्ष की बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में फैक्ट्री में काम करने के साथ-साथ पास से गुजर रहे लोग भी शामिल है। हादसे में 11 लोग जख्मी भी हुए हैं,जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है

Dec 24, 2021 / 04:47 pm

धीरज शर्मा

Gujarat Boiler Explodes In Chemical Plant In Vadodara 4 Killed 11 Injured
नई दिल्ली। गुजरात (Gujarat) के वड़ोदरा (Vadodara) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां जीआईडीसी इलाके में स्थित एक रसायन प्लांट ( Chemical Plant ) में शुक्रवार को बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में चार साल की एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मृतकों में एक 65 वर्षीय पुरुष, एक किशोर और 30 वर्षीय एक महिला भी शामिल है। इस हादसे के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दमकल की गाड़ियों में कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू

मकरपुरा पुलिस थाने के निरीक्षक साजिद बलूच के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान घायलों को बाहर निकालने के काम किया गया है। हादसा सुबह करीब 9.30 बजे हुआ है, हालांकि इसकी सूचना कुछ देरी से मिली। वहीं बॉयलर ब्लास्ट की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां पर मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़ेंः Ludhiana Bomb Blast: धमाके से दहला जिला कोर्ट, 1 की मौत, कई घायल

https://twitter.com/ANI/status/1474296520090349568?ref_src=twsrc%5Etfw
बलूच ने बताया कि इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए और उन्हें पास के अस्पतालों में ले जाया गया। इनमें से चार को चिकित्सकों ने या तो मृत घोषित कर दिया गया या इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पास से गुजर रहे लोग भी चपेट में आए
साजिद बलूच के मुताबित इस हादसे में जिन लोगों की जान चली गई और जो घायल हुए हैं उनमें श्रमिक के अलावा कुछ वैसे लोग भी शामिल हैं, जो विस्फोट के समय उस इलाके से गुजर रहे थे।
यह भी पढ़ेँः Ludhiana Bomb Blast: लुधियाना कोर्ट में धमाके के बाद पंजाब में हाई अलर्ट, सुखबीर बादल ने लॉ एंड ऑर्डर पर कसा तंज

फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद होगा कारण का खुलासा
यही नहीं इसके साथ ही बलूच ने ये भी बताया कि, चार लोगों की या तो जलने की वजह से या फिर विस्फोट से संबंधित किसी वस्तु से चोट लगने से मौत हो गई। विस्फोट के कारणों की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही ब्लास्ट की असली वजह को लेकर साफ तौर पर कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / National News / गुजरात के वडोदरा स्थित Chemical Plant में बॉयलर फटा, चार साल की बच्ची समेत चार की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो