‘धोखाधड़ी और ठगी करने वाले BJP से ही जुड़े होते हैं’
उन्होंने आगे कहा कि मैंने सारे सबूतों के साथ आपको बताया था कि NEET पेपरलीक का Epicentre गुजरात है। इस मामले में पकड़ा जाने वाला व्यक्ति BJP का नेता था। इसके साथ ही सूरत में जिसके यहां से ड्रग्स निकली थी, वो भी BJP का नेता निकला। वहीं ड्रग्स की सप्लाई करने वाला भी BJP से जुड़ा था। साफ है कि धोखाधड़ी और ठगी करने वाले BJP से ही जुड़े होते हैं।
‘BJP का यह नेता गायब है’
कांग्रेस नेता ने कहा कि ये भूपेंद्र झाला है। BJP की टोपी और पट्टा पहनकर, जनता को 6 हजार करोड़ की टोपी पहनाकर, ये गायब है। गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, BJP के प्रदेश अध्यक्ष आदि सभी के साथ इसकी तस्वीरें हैं। इसने एक इवेंट किया, जिसमें BJP के बड़े-बड़े नेता अतिथि बनकर आए। मुख्यमंत्री से लेकर सांसद और केन्द्रीय मंत्री जिसके फंक्शन में गेस्ट बनकर जाएं, कोई भी आम इंसान उसे फ्रॉड नहीं समझेगा। नरेंद्र मोदी चुनाव के वक्त कहते थे, एक भी चोर को बाहर नहीं रहने दूंगा। देश की जनता ने सोचा कि सब को जेल में डालेंगे। लेकिन उनके कहने का मतलब था- एक भी चोर, एक भी भ्रष्टाचारी को बाहर नहीं रहने दूंगा, सबको BJP में शामिल कर लूंगा।
‘इस मामले की CBI जांच हो’
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि हम मांग करते है कि अगर बीजेपी सही में न्याय दिलाना चाहती है तो इस पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जज के जरिए सीबीआई जांच हो। बीजेपी इस मामले में जवाब दे कि उनके बड़े नेताओं का इसके साथ क्या रिश्ता है? क्या आईबी ने आपको नहीं बताया था कि इस व्यक्ति ने लोगों के साथ 6 हजार करोड़ की धोखाधड़ी की है?