गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव में LJP की एंट्री, चिराग पासवान ने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की
विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले गुजरात के पंचमहल निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व सांसद प्रभात सिंह चौहान ने बीते दिन मंगलवार को BJP छोड़ते हुए कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोधरा विधानसभा क्षेत्र के कुछ इलाकों में उनकी अच्छी पकड़ है, जिसके कारण चुनाव से ठीक पहले प्रभात सिंह चौहान का कांग्रेस में शामिल होगा BJP के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
आम आदमी पार्टी गुजरात के अगले मुख्यमंत्री कैंडिडेट के लिए सर्वे करा रही है, जिसकी घोषणा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री व AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि “गुजरात के अंदर यह महौल बन चुका है कि आम आदमी पार्टी कि सरकार बन रही है। इसलिए हम गुजरात के लोगों से पूछना चाहते हैं कि आप बताइए की गुजरात का अगला मुख्यमंत्री कोन होगा”