scriptदुबई से बारात लेकर पंजाब पहुंचा दूल्हा, दुल्हन मिली न मैरिज होम, मोबाइल भी बंद | groom arrived with wedding procession, but bride was not found at marriage home | Patrika News
राष्ट्रीय

दुबई से बारात लेकर पंजाब पहुंचा दूल्हा, दुल्हन मिली न मैरिज होम, मोबाइल भी बंद

सोशल मीडिया पर प्यार हुआ और शादी के लिए दूल्हा बारात लेकर पहुंचा तो वहां न दुल्हन मिली न मैरिज होम।

चंडीगढ़ पंजाबDec 08, 2024 / 09:33 am

Shaitan Prajapat

सोशल मीडिया का प्यार और शादी के नाम पर ठगी के कई मामले सुने होंगे, लेकिन यहां मामला अनूठा है। सोशल मीडिया पर प्यार हुआ और शादी के लिए दूल्हा बारात लेकर पहुंचा तो वहां न दुल्हन मिली न मैरिज होम। पंजाब के जालंधर निवासी दीपक छह साल से दुबई में नौकरी करता है। इसी दौरान मनप्रीत कौर नाम की लडक़ी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। हालांकि दोनों न कभी मिले और न ही एक-दूसरे को देखा।

2 दिसंबर को तय हुई थी शादी

मनप्रीत की तरफ से 2 दिसंबर शादी की तारीख तय हो गई। दीपक एक माह पहले ही दुबई से पंजाब अपने गांव मड़ियाला आ गया। वह शादी की तैयारी कर रहा था कि 29 नवंबर को मनप्रीत का फोन आया कि उसके पिताजी की तबीयत ठीक नहीं है। अब शादी की तारीख 6 दिसंबर तय कर दी गई।
यह भी पढ़ें

ठगी कैसे करते है जंप्ड डिपॉजिट स्कैम? जानिए बचाव के उपाय, कहां करें शिकायत


दुल्हन मिली न मैरिज होम

मनप्रीत ने रोज गार्डन बारात लाने को कहा, लेकिन जब दीपक वहां बारात लेकर पहुंचा तो वहां इस नाम का कोई मैरिज गार्डन ही नहीं था। फोन किया तो मनप्रीत ने काट दिया और फिर स्विच ऑफ कर लिया। दीपक ने पुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है। पिता की बीमारी का हवाला देकर मनप्रीत, दीपक से 60 हजार रुपए पहले ही ले चुकी थी।

Hindi News / National News / दुबई से बारात लेकर पंजाब पहुंचा दूल्हा, दुल्हन मिली न मैरिज होम, मोबाइल भी बंद

ट्रेंडिंग वीडियो