scriptरामनगर का नाम बदलेगी सरकार, डिप्टी सीएम ने CM को सौंपी रिपोर्ट | Government will change name of Ramnagar Deputy CM submitted report to CM | Patrika News
राष्ट्रीय

रामनगर का नाम बदलेगी सरकार, डिप्टी सीएम ने CM को सौंपी रिपोर्ट

Karnataka: सूबे की डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण रखने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को सौंपा है।

बैंगलोरJul 09, 2024 / 04:23 pm

Prashant Tiwari

देश में इन दिनों नाम बदलने की परंपरा सी चल पड़ी है। कभी कोई राज्य अपना नाम बदल देता है तो कभी किसी शहर का। ऐसे में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण रखने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को सौंपा है। विधानसभा में मुख्यमंत्री को प्रस्ताव सौंपने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डी के शिवकुमार ने कहा, “रामनगर जिले के विधायकों और जिला प्रभारी मंत्री के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को एक प्रस्ताव सौंपा। यह पहल रामनगर, चन्नपटना, मागडी, कनकपुरा और हरोहल्ली ब्लॉक्स के विकास और भविष्य को ध्यान में रखते हुए की गई है।” उन्होंने कहा, “डोड्डाबल्लापुर, देवनहल्ली, होसकोटे, कनकपुरा, रामनगर, चन्नपटना, मागडी के लोग मूल रूप से बेंगलुरु के ही हैं। प्रशासनिक सुविधा के लिए रामनगर और बेंगलुरु ग्रामीण जिलों को बेंगलुरु शहर से अलग किया गया है।” 
Government will change name of Ramnagar Deputy CM submitted report to CM
विकास के काम के लिए रामनगर का नाम बदलना जरुरी

उन्होंने प्रस्ताव की जरूरत पर बल देते हुए कहा, “रामनगर को जिला मुख्यालय के रूप में रखते हुए रामनगर का नाम बदलने की आवश्यकता है। हमने इस संबंध में एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। नाम बदलने से जिले में उद्योग लाने में मदद मिलेगी और जमीन का मूल्यांकन भी बेहतर होगा। दरअसल, बेंगलुरु के पास केवल रामनगर और तुमकुर की ओर बढ़ने की गुंजाइश है क्योंकि इसके दूसरी तरफ तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश है।”
Government will change name of Ramnagar Deputy CM submitted report to CM
अब रामनगर नहीं इस नाम से जाना जाएगा शहर

यह पूछे जाने पर कि बेंगलुरु दक्षिण जिले के अंतर्गत कौन से तालुके आएंगे, उन्होंने कहा कि यह केवल नाम बदलने की कवायद है और जिले की भौगोलिक सीमाओं में कोई बदलाव नहीं होगा। डीके शिवकुमार ने बताया कि जिले के गौरव को बनाए रखने के लिए हमने रामनगर, मागडी और कनकपुरा में सभी के साथ चर्चा की है। मेरी अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला। हम चाहते हैं कि रामनगर के बजाय इसका नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण जिला रखा जाए। 

Hindi News/ National News / रामनगर का नाम बदलेगी सरकार, डिप्टी सीएम ने CM को सौंपी रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो