scriptAyushman Bharat Card खो जाए तो कैसे करा सकते हैं अपना इलाज? ये है आसान तरीका | Goverment Scheme Ayushman bharat yojana card lost how you can avail get free treatment | Patrika News
राष्ट्रीय

Ayushman Bharat Card खो जाए तो कैसे करा सकते हैं अपना इलाज? ये है आसान तरीका

Ayushman bharat Card : अगर आपका भी आयुष्मान कार्ड खो गया है और आप परेशान हो रहें हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। बस इन आसान स्टेप्स से आपका फ्री में इलाज हो सकता है। जाने पूरी प्रक्रिया।

नई दिल्लीSep 07, 2024 / 02:10 pm

Devika Chatraj

Ayushman Card : कई लोग मेडिकल खर्चों की वजह से सही इलाज नहीं करवा पाते हैं। ऐसे में गरीब वर्ग के लोगों की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए सरकार ने आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Baharat Yojana) शुरू की है। इस योजना में शामिल लोगों का एक कार्ड बनता है, जिसे आयुष्‍मान कार्ड कहते हैं। इस कार्ड कि सहायता से सरकारी के साथ ही प्रावइवेट अस्‍पतालों में भी इलाज कराया जा सकता है। आयुष्‍मान योजना में देशभर में बड़ी संख्‍या में अस्‍पताल रजिस्‍टर्ड हैं। आयुष्‍मान योजना के पैनल में शामिल किसी भी अस्‍पताल में आयुष्‍मान कार्डधारक इलाज करा सकता हैं। इस स्कीम में लाभार्थी 5 लाख रुपये तक का फ्री में इलाज करवा सकते हैं।

कैसे करें आवेदन?

जो भी व्यक्ति इस योजना के लिए योग्य होते हैं वह अपने नजदीक के जन सेवा केंद्र (Jan Seva Kendra) में जाकर योजना के लिए आवेदन दे सकते हैं। इसके अलावा योजना की ऑनलाइन वेबसाइट (https://beneficiary.nha.gov.in/) पर भी जाकर आवेदन किया जा सकता है।

आयुष्मान कार्ड खो जाने पर क्या करें?

सरकार द्वारा दी जाने वाली इस सुविधा का लाभ हर उस वर्ग के लिए है जो अपने इलाज के लिए किसी बड़े अस्पताल में जाने में असमर्थ है। कई बार योजना का लाभ उठा रहे कार्डधारकों का कार्ड खो जाता है। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से लिंक अपना रजिस्टर्ड नंबर बताना होगा। और अस्पताल में मौजूद आयुष्मान मित्र आपका वेरिफिकेशन कर देंगे और आपका इलाज आसानी से हो पाएगा।

सेवा ना मिलने पर यहां करें शिकायत

आयुष्‍मान योजना के पैनल में शामिल अस्‍पतालों में 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है। अस्‍पताल मुफ्त में इलाज करने से इंकार करें। आप टोल फ्री नंबर और पोर्टल के माध्‍यम से अपनी शिकायत दर्ज कराएं। 14555 आयुष्‍मान भारत योजना का राष्‍ट्रीय स्‍तर का एक टोल फ्री नंबर है। इस पर देश के किसी भी राज्‍य में रहने वाला नागरिक शिकायत कर सकता है।

Portal पर भी कर सकते हैं शिकायत

अगर टोल फ्री नंबर पर शिकायत करके भी आपकी सुनवाई नहीं हो रही है, तो आप https://cgrms.pmjay.gov.in/GRMS/loginnew.htm लिंक पर क्लिक करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस पोर्टल पर REGISTER YOUR GRIEVANCE के ऑप्‍शन पर क्लिक करके कम्‍प्‍लेन दर्ज कराई जाती है।

Hindi News / National News / Ayushman Bharat Card खो जाए तो कैसे करा सकते हैं अपना इलाज? ये है आसान तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो