scriptबिहार के गोपालगंज में अष्टमी पर बड़ा हादसा, थावे मंदिर में बेकाबू हुई भीड़, कई श्रद्धालु दबकर जख्मी | Gopalganj Stampede At Thave Temple Of Gopalganj During Mata Puja Many Devotees Injured Bramk | Patrika News
राष्ट्रीय

बिहार के गोपालगंज में अष्टमी पर बड़ा हादसा, थावे मंदिर में बेकाबू हुई भीड़, कई श्रद्धालु दबकर जख्मी

देशभर में दुर्गा अष्टमी का त्योहार धूम धाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों के साथ-साथ घरों में मां आदिशक्ति की पूजा अर्चना हो रही है। हालांकि अष्टमी के इस त्योहार के बीच बिहार के गोपालगंज से बड़ी खबर सामने आई है।

Oct 03, 2022 / 11:04 am

धीरज शर्मा

Gopalganj Stampede At Thave Temple Of Gopalganj During Mata Puja Many Devotees Injured Bramk

Gopalganj Stampede At Thave Temple Of Gopalganj During Mata Puja Many Devotees Injured Bramk

देश भर में महाष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। घर-घर में मां की पूजा अर्चना की जा रही है। यही वजह है कि, दुर्गा मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ी उमड़ रही है। इस बीच बिहार के गोपालगंज से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर अष्टमी के मौके पर थावे मंदिर में भीड़ बेकाबु हो गई। थावे मंदिर को बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ में माना जाता है। यही वजह है कि, यहां पर बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है। रात के दो बजे से मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतारें लगना शुरू हो जाती हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ, देर रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और ये भीड़ देखते ही देखते बेकाबू हो गई।
पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। आरती के बाद गोपालगंज के थावे मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। बताया जा रहा है कि, कई महिला श्रद्धालु निकास गेट पर दबकर जख्मी हो गईं।

स्काउट के बच्चों पर था सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा
मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, मंदिर में आने वाली भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था स्काउट के बच्चों के भरोसे चल रही थी।

यह भी पढ़ें – Durga Ashtami 2022: कब है शारदीय नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी, मां भगवती की कृपा पाने के लिए इस दिन जरूर करें ये काम

थावे मंदिर सुरक्षा को लेकर पहले से संवेदनशील है। नवरात्रि में यहां होने वाली भीड़ के मद्देनजर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई, लेकिन सोमवार की सुबह में आरती के वक्त तक कोई भी पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट मंदिर की सुरक्षा में नजर नहीं आया।

लिहाजा स्काउट गाइड के 40 छात्रों के भरोसे रविवार की देर रात से ही मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई।
महाअष्टमी के मौके पर मां महागौरी की पूजा हो रही है। मां थावे वाली का दिव्य श्रृंगार किया गया। माता की श्रृंगार यहां के माली कलकता फूल भंडार के संचालक अशोक कुमार की ओर से किया जाता है।

यह भी पढ़ें – Navratri Kanya Puja: नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि को कन्या पूजन के दौरान भेंट करें ये चीजें

Hindi News / National News / बिहार के गोपालगंज में अष्टमी पर बड़ा हादसा, थावे मंदिर में बेकाबू हुई भीड़, कई श्रद्धालु दबकर जख्मी

ट्रेंडिंग वीडियो