गर्भगृह में लगेगा सोने का दरवाजा
समय-समय पर ट्रस्ट श्री राम मंदिर के निर्माणकार्य से जुड़ी जानकारियों को साझा करता रहता है। नए अपडेट में बताया गया कि मंदिर में 42 दरवाजे लगाए जाएंगे जो महाराष्ट्र से मंगाई गई टीक की लकड़ी से बन रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि मंदिर के गर्भग्रह में सोने का दरवाज़ा लगाया जाएगा। जिसके लिए चंडीगढ़ से खास ईंटें मंगाई गईं है। रामलला के गर्भग्रह के अंदर तापमान को कम करने के लिए पत्थरों की दीवार और बाहरी पत्थरों के दीवार के बीच में विशेष ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। यह मंदिर के तापमान को कम करेगी।
पत्थरों को आपस में जोड़ने के लिए तांबे की पत्ती का इस्तेमाल किया जा रहा है। ईट की पकड़ मजबूत करने के लिए इसका इस्तेमाल हो रहा है। गर्भग्रह में भगवान श्री राम के बालरूप की दो मूर्तिया लगेंगी। एक मूर्ति चल होगी और दूसरी अचल। फ़िलहाल अस्थाई राममंदिर जो में राम जी की भाइयों के साथ बैठी अवस्था में मूर्ति है वह चल मूर्ति होगी, यानी इस मूर्ति की पूजा होगी। वहीं दूसरी अचल मूर्ति होगी, जिसका भक्त सिर्फ दर्शन कर सकेंगे। इस मूर्ति को अभी तैयार किया जा रहा है।