कस्टम ड्यूटी में कितना बदलाव?
पहले चालू फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए ये अंदाजा 17-19% था। यहां बता दें कि यह उछाल केंद्रीय बजट (Budget 2024) में Gold-Silver Custom Duty में लगभग 900 आधार अंकों की इंपोर्ट ड्यूटी में कमी के बाद आया है। पहले सोने-चांदी पर 15% की कस्टम ड्यूटी लगती थी, जिसे घटाकर 6% कर दिया गया है।
Gold Price में गिरावट
Gold Price में बजट के बाद अचानक से बड़ी गिरावट देखने को मिली थी और Budget वाले दिन ही ये 4,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया था। इसके बाद कई दिनों तक गोल्ड प्राइस में गिरावट का सिलसिला देखने को मिला और यह 67,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास पहुंच गया। इससे पहले इसकी कीमत 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार बनी हुई थी। अगस्त महीने में सोने की कीमत में फिर उछाल आया और लेकिन अभी भी ये अपने ऑल टाइम हाई से सस्ता बिक रहा है।
अभी क्या है सोने का भाव?
बीते कारोबारी दिन मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में गिरावट (Gold Price Fall) देखने को मिली थी और ये फिसलकर 71,538 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था। वहीं डोमेस्टिक मार्केट में रेट की बात करें, तो IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 71,380 रुपये, 22 कैरेट का भाव 69,660 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेड का दाम 63,530 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्ड का रेट 57,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।