बिता एक साल गौतम अडानी के लिए चुनौतियों से भरा रहा। इसमें सबसे बड़ा तूफान ‘हिंडनबर्ग रिपोर्ट’ रही जिस वजह से उनके ग्रुप को सेबी समेत कई अन्य जांचों का भी सामना करना पड़ा।
•Jan 25, 2024 / 06:26 pm•
Paritosh Shahi
अडानी समूह के खिलाफ अमरीका की हिंडेनबर्ग की विवादास्पद रिपोर्ट के एक वर्ष पूरे होने पर समूह के प्रमुख गौतम अडानी ने कहा है उनकी कंपनियों की ठोस हकीकत झूठ की सुनामी से ध्वस्त होती नजर आ रही थी लेकिन ईश्वर की कृपा और तमाम साथियों के सामूहिक प्रयास से समूह संकट से उबरने में सफल रहा। अडानी ने हिंडेनबर्ग रिपोर्ट से उठे भूचाल के बारे में कहा है कि उस समय मीडिया में कुछ लोगों की सहायता और प्रोत्साहन से हमारे खिलाफ झूठ इतना प्रभावी था कि हमारे पोर्टफोलियो की जमीनी वास्तविकतायें धूल धूसरित होती महसूस हो रही थीं। उन्होंने कहा कि यह किसी भी देश के लिये एक भयावह स्थिति होती, लेकिन “ईश्वर की कृपा और तमाम साथियों की सामूहिक कोशिशों से हम इस संकट से उभरे और मजबूत स्थिति में पहुंच गए।”
Hindi News / National News / हिंडनबर्ग रिपोर्ट का एक साल, गौतम अडानी बोले, ‘इन्होंने बचाया, हम और मजबूत हुए…