scriptTallest Buildings: दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में जानें भारत का स्थान, देखें टॉप 10 लिस्ट | Gk utility news how many indian buildings are included in world tallest buildings | Patrika News
राष्ट्रीय

Tallest Buildings: दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में जानें भारत का स्थान, देखें टॉप 10 लिस्ट

World Tallest Buildings: क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों की लिस्ट में भारत किस स्थान पर है? चलिए जानते हैं-

नई दिल्लीJun 19, 2024 / 09:25 am

Akash Sharma

Top 3 Tallest building in the world
Top 10 Tallest Buildings: दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के बारे में तो आप सभी जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया की 10 सबसे ऊंची इमारतें (Top 10 Tallest Buildings in the words) कौन सी है? इन टॉप 10 इमारतों में भारत की किसी इमारत का नाम शामिल है या नहीं? चलिए आज जानते हैं-

भारत की कितनी बिल्डिंग शामिल

दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों के बारे में जानने से पहले बता दें कि इन इमारतों में भारत की इमारतें टॉप 10 तो दूर टॉप 100 में भी शामिल नहीं हैं। आइए जानते हैं कि दुनिया की टॉप 10 इमारतें हैं कौन सी हैं। दुनिया की टॉप 10 सबसे ऊंची इमारतों की बात करें तो चीन की 5, मलेशिया, सऊदी अरब, अमेरिका और दक्षिण कोरिया की एक-एक इमारत शामिल हैं।
1 world trade center us

ये हैं दुनिया की टॉप 10 ऊंची इमारतें

1- काउंसिल ऑन टॉल बिल्डिंग्स अर्बन हेबिटेट के मुताबिक, बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है। ये UAE के शहर दुबई में मौजूद हैं। 
2- दूसरे नंबर पर मलेशिया की मर्डेका का नाम आता है, ये इमारत 118 मंजिला है, इसकी ऊंचाई 678.9 मीटर है।

3- तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में चीन की शंगाई टावर बिल्डिंग का नाम शामिल है। इस 128 मंजिल की इमारत  की ऊंचाई 632 है।
4- चौथे नंबर पर सऊदी अरब में मौजूद रॉयल क्लॉक टावर का नाम आता है। 120 मंजिला इस इमारत की ऊंचाई 601 मीटर है।

5- पांचवें नंबर पर चीन की पिंग एन फाइनेंस सेंटर का नाम आता है। इस बिल्डिंग में 115 मंजिलें हैं और इसकी ऊंचाई 599.1. मीटर है।
6- छठे नंबर पर Lotte World Tower का नाम आता है। ये दक्षिण कोरिया में है। 123 मंजिला इस इमारत की ऊंचाई 541.3 मीटर है।

7- US की सबसे ऊंची इमारत वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का नाम इस लिस्ट में सांतवें नंबर पर आता है। 94 फ्लोर वाली इस बिल्डिंग की ऊंचाई 541.3 मीटर है।
8- आठवें नंबर पर चीन की Guangzhou CTF Finance Centre का नाम शामिल है। 

9- नौवें नंबर पर चीन की ही इमारत Tianjin CTF Finance Centre का नाम आता है। 

10- इस लिस्ट में दसवें नंबर पर चीन में ही मौजूद CITIC Tower बिल्डिंग का नाम आता है।  इसकी ऊंचाई 527.7 मीटर है और इस इमारत में 109 फ्लोर हैं।

Hindi News / National News / Tallest Buildings: दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में जानें भारत का स्थान, देखें टॉप 10 लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो