scriptAir India: दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में यात्री के खाने में मिला कॉकरोच, जांच के दिए आदेश | Air India: Cockroach found in passenger's food on flight from Delhi to New York, investigation ordered | Patrika News
राष्ट्रीय

Air India: दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में यात्री के खाने में मिला कॉकरोच, जांच के दिए आदेश

Air India: नई दिल्ली (Delhi) से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में यात्री को परोसे गए खाने में कॉकरोच निकला है। यात्री ने इसकी शिकायत एयरलाइन के अधिकारियों से की है।

नई दिल्लीSep 28, 2024 / 05:58 pm

Ashib Khan

Air India

Air India

Air India: नई दिल्ली (Delhi) से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में यात्री को परोसे गए खाने में कॉकरोच निकला है। यात्री ने इसकी शिकायत एयरलाइन के अधिकारियों से की है। इस पर एयरलाइन ने कहा कि इस मामले की आगे की जांच के लिए कैटरिंग कंपनी के समक्ष मामला उठाया गया है। 

यात्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

यात्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में मुझे आमलेट परोसा गया। इसमें कॉकरोच निकला। मैंने और मेरे 2 साल के बच्चे ने आधा आमलेट खा लिया इसके बाद यह कॉकरोच नजर आया। इसे खाने के बाद हमें फूड प्वाइजनिंग हो गई। उन्होंने परोसे गए खाने के वीडियो और फोटो भी एयरलाइन के अधिकारियों के साथ साझा किए है, साथ ही पोस्ट में एयर इंडिया, उड्यन नियामक डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू (K Ram Mohan Naidu) को भी टैग किया है। 

एयरलाइन ने घटना पर चिंता की व्यक्त

मामले को लेकर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमें एक यात्री द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक पोस्ट के बारे में पता चला है कि दिल्ली से जेएफके के लिए संचालित एआई 101 में उन्हें परोसे गए भोजन में कॉकरोच मिला है। एयरलाइन ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की। 

Hindi News / National News / Air India: दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में यात्री के खाने में मिला कॉकरोच, जांच के दिए आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो