scriptFree Coaching: दिल्ली चुनाव से पहले Arvind Kejriwal का SC-ST-EWS छात्रों को तोहफा, शुरु की जय भीम कोचिंग योजना | Free Coaching Arvind Kejriwal SC ST EWS students Delhi elections Jai Bhim Coaching Scheme upsc banking railway competitive exam preparations | Patrika News
राष्ट्रीय

Free Coaching: दिल्ली चुनाव से पहले Arvind Kejriwal का SC-ST-EWS छात्रों को तोहफा, शुरु की जय भीम कोचिंग योजना

Free Coaching: AAP ने एससी-एसटी (SC-ST), ओबीसी (OBC) और ईडब्ल्यूएस (EWS) छात्रों के लिए जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना फिर से शुरू की है। दिल्ली सरकार की इस योजना में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग मिलेगी।

नई दिल्लीNov 29, 2024 / 05:19 pm

Akash Sharma

AAP Chief Arvind Kejriwal

AAP Chief Arvind Kejriwal

Free Coaching: दिल्ली में अगले साल चुनाव होने वाले हैं। सभी पार्टियां इन चुनाव की तैयारी में लगी हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) ने फिर से मुख्यमंत्री जय भीम योजना (Jai Bheem Yoajana) को शुरू करने का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत एससी (SC), एसटी (ST), ओबीसी (OBC) और ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निजी कोचिंग संस्थानों में निशुल्क कोचिंग की सुविधा दी जाती है। AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इस योजना का ऐलान किया।

जय भीम कोचिंग योजना क्या है?

दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत यदि कोई गरीब या फिर मध्यम परिवार का छात्र सिविल सर्विस के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहता है किंतु घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस नहीं भर पाते ऐसे छात्रों को अब जय भीम योजना के तहत फ्री कोचिंग दिल्ली में उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना के तहत कई सारी कंपटीटिव परीक्षा जैसे कि UPSC, NEET, PO, बैंकिंग, रेलवे (Railway) आदि की फ्री कोचिंग दी जाती है।

Hindi News / National News / Free Coaching: दिल्ली चुनाव से पहले Arvind Kejriwal का SC-ST-EWS छात्रों को तोहफा, शुरु की जय भीम कोचिंग योजना

ट्रेंडिंग वीडियो