बच्चों को सदर अस्पताल में करवाया भर्ती
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर डुमरा थाना और डायल 112 नंबर की गाड़ी पहुंची। इसके बाद बच्चो को अस्पताल पहुंचाया गया। स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी गई। पुलिस की गाड़ी से बच्चों को डुमरा पीएचसी में भर्ती कराया गया। बीमार बच्चों की तादाद इतनी ज्यादा थी कि दर्जनों बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मेडिकल टीम लगातार बच्चों का देखभाल और इलाज किया गया।
तेलंगाना में जहरीला भोजन खाने से 90 छात्रों की बिगड़ी तबीयत,अस्पताल में भर्ती
तेलंगाना : जहरीला भोजन खाने से 90 छात्र बीमार
तेलंगाना के निजामबाद जिले के एक आवासीय स्कूल में जहरीला भोजन करने के बाद 90 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद परिजनों और शिक्षकों में हड़कंप मच गया। खाना खाने के बाद छात्रों ने पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत की, जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सड़क और भवन मंत्री वेमुला प्रसाद ने जिला कलेक्टर राजीवगांधी हनुमंथु को मौके पर जांच करने और घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश देकर स्थिति पर तुरंत प्रतिक्रिया दी।