लोकसभा में बजट सत्र के दूसरे चरण का आज नौवां दिन कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित करनी पड़ी थी। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की। सदन में हंगामा होने लगा। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि, मेरी कोशिश है कि सदन चले। पर हंगामे के कारण लोकसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी। जब 12 बजे कार्यवाही फिर शुरू हुई, तो हंगामा होने लगा।
वित्त विधेयक पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त सचिव की अध्यक्षता में समिति बनाने का ऐलान किया। ये समिति पेंशन के मुद्दे पर कर्मचारियों के हितों की समीक्षा करेगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह संसद भवन पहुंचे। जबकि मानहानि मामले में दो साल जेल की सजा के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता के रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, विरोध के बीच लोकसभा दोपहर तक के लिए स्थगित किए जाने के बाद राहुल गांधी चले गए।