उन्होंने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से दुनियाभर में फैल रहा है। ऐसे में कोरोना के नए सुपर वेरिएंट बनने का खतरा बढ़ जाता है। ब्रिटेन में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में यहां कोरोना के नए सुपर वेरिएंट बनने का खतरा अधिक है। मॉर्डना सीएमओ ने आने वाले खतरे से बचने के लिए लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
डॉ. पॉल बर्टन ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए नियमों का सख्ती से पालन करना जरूरी है। इसके साथ ही कोरोना की वैक्सीन भी जरूर लगवाएं। मॉर्डना सीएमओ की इस चेतावनी के बाद से विशेषज्ञों की चिंता और बढ़ गई है। बता दें कि कोरोना को सामने आए दो साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद अभी तक जीन की अदला-बदली होने से तीन कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले सामने आए हैं।
सीरम की कोरोना वैक्सीन ‘कोवोवैक्स’ को WHO ने दी मंजूरी, सीईओ अदार पूनावाला ने दी जानकारी
सावधान रहना है जरूरीबता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन शुरूआत से ही इस वेरिएंट को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दे रहा है। वहीं कुछ विशेषज्ञों ने इस वेरिएंट को पहले पाए गए कोरोना वेरिएंट से कम घातक बताया था। आज भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कि नया वेरिएंट आने वाले दिनों मं डेल्टा वेरिएंट को रिप्लेस कर सकता है। ऐसे में सावधान रहना बेहत जरूरी है।