28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय

युद्धाभ्यास गरुड़ VII जोधपुर वायु सेना स्टेशन पर सम्पन्न, IAF-FASF ने दिखाए जौहर

भारतीय वायु सेना और फ्रांसीसी वायु और अंतरिक्ष सेना के बीच 'अभ्यास गरुड़-VII' आज जोधपुर के वायु सेना स्टेशन में संपन्न हो गया है। यह अभ्यास 2003 से नियमित आयोजित किया जा रहा है। युद्धाभ्यास गरुड़ VII एलसीए तेजस और हाल ही में शामिल एलसीएच प्रचंड के लिए किसी अंतरराष्ट्रीय अभ्यास में हिस्सा लेने का पहला अवसर है। इस अभ्यास में चार एफएएसएफ राफेल लड़ाकू विमान, एक ए-330 मल्टी रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट विमान शामिल हैं। एलसीए और एलसीएच प्रचंड के अलावा भारतीय वायुसेना के दल में सुखोई-30 एमकेआई, राफेल और जगुआर लड़ाकू विमान एवं साथ ही एमआई-17 हेलीकॉप्टर शामिल हैं। IAF टीम में फ्लाइट रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट, एवाक्स, एईडब्ल्यू एंड सी, गरुड़ स्पेशल फोर्सेज जैसी कॉम्बैट एनेबलिंग एसेट्स भी शामिल हैं।

Google source verification

image

Sanjay Kumar Srivastava

Nov 12, 2022