राष्ट्रीय

Jammu Kashmir: बारामुला में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, कुपवाड़ा में मारा गया विदेशी आतंकी

Jammu Kashmir News: आतंक प्रभावित जम्मू कश्मीर में आज भारतीय जवानों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। भारतीय सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में एक विदेशी आतंकी को मार गिराया। वहीं कुछ देर पहले बारामुला में भी एक दूसरा एनकाउंटर शुरू हो गया है।

Oct 26, 2022 / 03:20 pm

Prabhanshu Ranjan

Encounter starts at Baramulla, One terrorist killed in Kupwara

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में आज दो अलग-अलग जगहों पर भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ है। पहली घटना कुपवाड़ा में हुई, जहां एक विदेशी आतंकी मार गिराया गया। वहीं एक दूसरी घटना अभी से थोड़ी देर पहले बारामुला में हुई। बारामुला में भारतीय जवानों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तरी कश्मीर के बारामुला में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यहां चल रहे एनकाउंटर में एक जवान के घायल होने की सूचना मिली है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिले बारामुला के बानसीरन तारीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हो रहा है। मौके पर पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान डटे हुए हैं। यहां पर कितने आतंकी छिपे हैं, फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने एनकाउंटर की सूचना दी है। लेकिन अबी विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

 

https://twitter.com/ANI/status/1585115316383715328?ref_src=twsrc%5Etfw


इधर दूसरी ओर, उत्तरी कश्मीर के ही कुपवाड़ा जिले में बुधवार-मंगलवार की रात सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हुए एक अन्य एनकाउंटर में एक विदेशी आतंकी मार गिराया गया। इस एनकाउंटर के बारे में सेना के अधिकारी ने बताया कि उन्हें तंगधार क्षेत्र में हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी के संभावित प्रयास के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। इसके आधार पर सेना की एक इकाई ने घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया। आधी रात को सादपोरा इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखी गई।

https://twitter.com/ANI/status/1585155206890725376?ref_src=twsrc%5Etfw


जिसके बाद घुसपैठिये ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में घुसपैठिया मारा गया। मारे गए आतंकवादी के लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े होने के संदेह है। आतंकवादी से से एके-सीरीज राइफल और एक पिस्टल बरामद किया गया है। उसके पास से पाकिस्तानी करेंसी भी बरामद हुई है। साथ ही उससे कई अन्य हथियार भी बरामद हुए है।

यह भी पढ़ें – शोपियां में सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी ढेर, कई हथियार जब्त

Hindi News / National News / Jammu Kashmir: बारामुला में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, कुपवाड़ा में मारा गया विदेशी आतंकी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.