पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिले बारामुला के बानसीरन तारीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हो रहा है। मौके पर पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान डटे हुए हैं। यहां पर कितने आतंकी छिपे हैं, फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने एनकाउंटर की सूचना दी है। लेकिन अबी विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
इधर दूसरी ओर, उत्तरी कश्मीर के ही कुपवाड़ा जिले में बुधवार-मंगलवार की रात सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हुए एक अन्य एनकाउंटर में एक विदेशी आतंकी मार गिराया गया। इस एनकाउंटर के बारे में सेना के अधिकारी ने बताया कि उन्हें तंगधार क्षेत्र में हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी के संभावित प्रयास के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। इसके आधार पर सेना की एक इकाई ने घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया। आधी रात को सादपोरा इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखी गई।
जिसके बाद घुसपैठिये ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में घुसपैठिया मारा गया। मारे गए आतंकवादी के लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े होने के संदेह है। आतंकवादी से से एके-सीरीज राइफल और एक पिस्टल बरामद किया गया है। उसके पास से पाकिस्तानी करेंसी भी बरामद हुई है। साथ ही उससे कई अन्य हथियार भी बरामद हुए है।