scriptEC ने बदली उपचुनाव की तारीख, अब इन सीटों पर 20 नवंबर को होगा मतदान | Election Commission changes date for 2024 UP, Kerala and Punjab bypolls | Patrika News
राष्ट्रीय

EC ने बदली उपचुनाव की तारीख, अब इन सीटों पर 20 नवंबर को होगा मतदान

By Elections 2024: चुनाव आयोग ने 14 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया है। इनमें यूपी की 9, पंजाब की 4 और एक केरल की सीट शामिल है।

नई दिल्लीNov 04, 2024 / 03:45 pm

Ashib Khan

By Elections 2024: चुनाव आयोग (Election Commission) ने 14 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया है। इनमें से 9 विधानसभा सीट यूपी, चार सीट पंजाब की और एक सीट केरल की है। चुनाव आयोग के अनुसार इन 14 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को मतदान होगा। हालांकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को ही की जाएगी। बता दें कि इससे पहले इन विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना था। 

पार्टियों ने की थी तारीख में बदलाव की मांग

निर्वाचन आयोग के अनुसार उनको बीजेपी, कांग्रेस समेत राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए क्योंकि उस दिन धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम हैं, जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने दिक्कतें आ सकती है और उसका असर मतदान प्रतिशत भी पड़ेगा। 

इन सीटों पर बदली मतदान की तारीख

निर्वाचन आयोग के अनुसार जिन विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है उनमें केरल की पलक्कड़, पंजाब की बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला विधानसभा सीट है। इसके अलावा यूपी की 9 सीटों पर भी 20 नवंबर को मतदान होगा, जिसमें गाजियाबाद, फूलपुर, खैर, कटेहरी, करहल, मीरापुर, मझवां, सीसामऊ और कुंदरकी सीट शामिल है।

EC  ने कही ये बात

चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा कि बीते महीने 15 अक्टूबर को 15 राज्यों के 48 विधानसभा क्षेत्रों और 2 संसदीय क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई थी। विभिन्न मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों (भाजपा, कांग्रेस, बसपा, रालोद) समेत कुछ सामाजिक संगठनों ने 13 नवंबर को उपचुनाव वाले कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तारीख बदलने के लिए आयोग को आवेदन भेजा था। इसमें कहा गया था क‍ि उस दिन बड़े पैमाने पर सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम होने से बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती है, जिससे मतदान के दौरान मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है। आयोग ने इन पर विचार करते हुए कुछ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख बदलने का निर्णय लिया है।

Hindi News / National News / EC ने बदली उपचुनाव की तारीख, अब इन सीटों पर 20 नवंबर को होगा मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो