अब बेटे और बेटी से पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय लालू यादव से पूछताछ के बाद अब उनके बेटे तेजस्वी यादव और उनकी बेटी मीसा भारती से इस मामले में पूछताछ करेगा। पूछताछ के लिए निदेशालय ने मंगलवार को उन्हें कार्यालय बुलाया है। यह मामला तब का है जब लालू यादव रेलमंत्री थे और उन पर आरोप है कि उन्होंने जमीन लेकर लोगों को रेलवे में तमाम पदों पर नौकरी दी है। इस मामले में लालू यादव सहित परिवार के कई सदस्य आरोपी हैं।
ईडी कार्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा
नौकरी के बदले जमीन में मामले में चल रही पूछताछ को देखते हुए प्रवर्तन कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस मामले में राजद प्रमुख लालू यादव सहित बेटे तेजस्वी यादव और बेटी मीसा भारती से भी पूछताछ की जानी है। ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय पटना का सुरक्षा घेरा सीआरपीएफ का सौंप दिया गया है।