EC ने पांच चुनावों का दिया हवाला
चुनाव आयोग ने कांग्रेस से आग्रह किया कि मतदान और मतगणना के दिनों जैसे संवेदनशील समय पर गैर-जिम्मेदाराना आरोप सार्वजनिक अशांति और अराजकता का कारण बन सकते हैं। पिछले एक साल में 5 विशिष्ट मामलों का हवाला देते हुए, चुनाव आयोग ने लंबे समय से अनुभव रखने वाली राष्ट्रीय पार्टी से उचित परिश्रम करने और बिना किसी सबूत के चुनावी संचालन पर आदतन हमले करने से बचने के लिए कहा।
चुनाव आयोग ने ये कहा
चुनाव आयोग ने कहा कि सभी ईवीएम सुरक्षित हैं और बैटरी स्तर का चुनाव परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ता है। ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित और स्वतंत्र होती है। ईवीएम को लेकर कोर्ट ने कई बार फैसले दिए हैं जिसमें यह कहा गया है कि ईवीएम छेड़छाड़ मुक्त और विश्वसनीय है। ईसी ने कहा कि रिकॉर्ड में ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे यह साबित हो कि ईवीएम अविश्वसनीय हैं या उसमें कोई खामी है।
Congress ने लगाए थे ये आरोप
हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए 8 अक्टूबर को मतगणना हो रही थी। इस दौरान कांग्रेस ने कहा था कि कुछ ईवीएम मशीनों की बैटरी 99 फीसदी चार्ज थी और कुछ मशीनों की बैटरी 60 से 80 फीसदी थी। बीजेपी को उस जगह अधिक वोट मिले जहां पर बैटरी 99 प्रतिशत चार्ज थी जबकि कांग्रेस को उस जगह वोट मिले जहां बैटरी 60 से 80 प्रतिशत तक चार्ज थी।