पुल जर्जर होने के कारण अभी इसके एक लेन से ही आवाजाही हो रही थी। जिस कारण पटना आने-जाने में लोगों को जाम की परेशानी से जूझना पड़ता था। पूर्वी लेन चालू होने के बाद जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी। दोनों लेन से वाहनों की आवाजाही शुरू होने से लोग हाजीपुर से मात्र 10 से 15 मिनट में गंगा पारकर पटना पहुंच जाएंगे। गांधी सेतु के पूर्वी लेने का चालू करने के साथ-साथ अब केंद्रीय परिवहन मंत्री बिहार को कई हाईवे परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।
308 किलोमीटर की लंबाई में बनेगी 11 हाई-वे-
कार्यक्रम के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज केंद्रीय सड़क और राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बिहार में 15 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि हाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम में 13585 करोड़ की लागत से 15 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में 9607 करोड़ रुपए की कुल 308 किलोमीटर लंबाई की 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और 2761 करोड़ रुपए लागत की कुल 100 किलोमीटर लंबाई की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण होगा।
यह भी पढ़ेंः बिहार में नितिन गडकरी ने कोईलवर सिक्सलेन पुल का किया उद्धाटन
बिहार में विकास की रफ्तार और होगी तेज-
मिली जानकारी के अनुसार गडकरी पटना पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री आवास से वो नीतीश कुमार के साथ गांधी सेतु के सुपर स्ट्रक्चर रिप्लेसमेंट परियोजना का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद हाजीपुर में आयोजित मुख्य समारोह में हिस्सा लेंगे। उपमुख्यमंत्री प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि इन महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास हो जाने से बिहार में विकास की रफ्तार तेज होगी और राज्य समृद्ध बनेगा।